DC vs CSK: खलील अहमद ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच, भारत के लिए वापस से खेलना है खिलाड़ी का अगला लक्ष्य

खलील अहमद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

Advertisement

Khaleel Ahmed (Photo Source: IPL Official Website)

IPL 2024, DC vs CSK: Khaleel Ahmed Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर  191 रन बोर्ड पर लगाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई।

Advertisement
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट में दो लगातार हार के बाद जीत मिली है। टीम की इस जीत के हीरो खलील अहमद (Khaleel Ahmed) है, खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

Khaleel Ahmed ने पावरप्ले में चटकाए थे दो बड़े विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स को रूतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की जोड़ी इस सीजन शानदार शुरूआत दिला रही थी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) के सामने दोनों में से किसी का बल्ला नहीं चल पाया। खलील अहमद ने पहले ही ओवर में रूतुराज गायकवाड़ (1) को आउट किया था।

वहीं फिर तीसरे ओवर में रचिन रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचिन रवींद्र 12 गेंदों में मात्र 2 रन बना पाए। पावरप्ले के अंदर दोनों ओपनर के विकेट से सीएसके को बड़ा झटका लगा, जो टीम के हार का कारण बना है। खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया है।

खलील अहमद सीजन में अब तक 3 मैचों में 17.6 के औसत और 7.33 की इकॉनमी से 5 विकेट ले चुके हैं। पर्पल कैप की ताजा सूची में खलील अहमद तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे आने वाले मैचों में भी खलील अहमद शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।

घरेलू सीजन में काफी मेहनत की है- खलील अहमद

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने कहा,

घरेलू सीजन में काफी मेहनत की है। पिछले छह महीनों में बहुत सारे मैच खेले जिससे मुझे अपने खेल को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिली। जब गेंद स्विंग करती है और बल्लेबाज पिटते हैं तो अच्छा लगता है। यह जानने की कोशिश की है कि मैं खुद को कैसे फिट रख सकता हूं। रेड बॉल का खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है कि गेंद हाथ से कैसे निकल रही है। अंतिम लक्ष्य भारत के लिए खेलना है। 

Advertisement