IPL 2024: PBKS के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विराट कोहली ने की एमएस धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास है।

Advertisement

Virat Kohli and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)

Indian Premier League 2024: भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की 25 मार्च को बेंगलुरु वापसी बेहद खास रही, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को आईपीएल 2024 के छटवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट की जीत के साथ होली पर फैंस को रंगभरा तोहफा दिया।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की कठिन पिच पर अपनी 49 गेंदों में 77 रनों की मैच-जिताऊ पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए, और इस तरह उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई।

Virat Kohli ने आईपीएल में की MS Dhoni के इस रिकॉर्ड की बराबरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मेजबान टीम की शानदार जीत में बल्ले के साथ उनके योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इस अवार्ड के साथ उन्होंने आईपीएल में एक इलीट लिस्ट में महान क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है।

दरअसल, यह विराट कोहली का आईपीएल में 17वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था, और इसके साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की एलिट लिस्ट में अपने पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की बराबरी की। आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (19) हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी –

1. एबी डिविलियर्स- 25

2. क्रिस गेल – 22

3. रोहित शर्मा- 19

4. डेविड वार्नर – 18

5. विराट कोहली – 17

5. एमएस धोनी – 17

6. यूसुफ पठान – 16

आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जारी आईपीएल 2024 में अगला मुकाबला घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार, 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हैं, और विराट कोहली अपनी इस लय को बनाए रखना चाहेंगे।

Advertisement