KKR vs RCB: मैच के बाद अपने dismissal को लेकर विराट कोहली ने अंपायर से फिर की तीखी बहस…! देखें वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली 7 गेंदों में 18 रन बनाकर विवादित रूप से आउट हुए थे।

Advertisement

Virat Kohli chat with Umpire (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में RCB बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विवादित रूप से आउट हुए। KKR के खिलाफ विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, 6 गेंदों में वह 18 रन बना चुके थे। लेकिन सातवीं गेंद उनके लिए काल साबित हुई और आउट हो गए।

Advertisement
Advertisement

तीसरे ओवर में विराट कोहली हर्षित राणा की फुल टॉस गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे थे। धीमी गति की गेंद थी, और विराट का मानना था कि गेंद उनके कमर के ऊपर आई है, और इसे नो बॉल दिया जाना चाहिए। लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, क्योंकि कोहली क्रीज से आगे बढ़ गए थे।

आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी ज्यादा गुस्से में आ गए, और अंपायर से बहस करने लगे थे। ड्रेसिंग रुम की ओर जाते हुए उन्होंने डस्टबिन फेंक दिया और अपना बल्ला भी जमीन पर मारा। हालंकि मैच के बाद भी अंपायर और विराट कोहली के बीच की बहस कम नहीं हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैच के बाद अंपायर पर फिर बौखलाए Virat Kohli

KKR और RCB के बीच मैच से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आउट होने को लेकर अंपायर से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली के बात करने के तरीके से ऐसा लग रहा था कि वह अभी भी सही है, और उन्हें जिस तरह से आउट करार दिया गया वो गलत था।

यहां देखें विराट कोहली और अंपायर का वो वीडियो-

RCB के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB को इस सीजन की सातवीं हार झेलनी पड़ी है। मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु टीम 20 ओवरों में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।

Advertisement