IPL 2024: ‘धोनी की मौजूदगी से बढ़ेगी गायकवाड़ मुश्किलें’- CSK की कप्तानी में बदलाव को लेकर वसीम जाफर के बयान से भड़क उठेंगे MSD के फैंस

एमएस धोनी की मौजूदगी नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है।

Advertisement

MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad and Wasim Jaffer. (Image Source: CSK/X)

Indian Premier League 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर बने वसीम जाफर ने आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने और ऋतुराज गायकवाड़ को बागडोर सौंपने के एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है।

Advertisement
Advertisement

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सभी को हैरान करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2024 के पहले मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तानी पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ 21 मार्च को आईपीएल 2024 के लिए कप्तानों के फोटोशूट में नजर आए, जिसके बाद ही धोनी के फैसले की भनक सभी को पड़ी।

MS Dhoni के इस तरह कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग सही नहीं थी: वसीम जाफर

इस बीच, वसीम जाफर का मानना है कि धोनी के इस तरह कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग सही नहीं थी। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर धोनी टीम का हिस्सा नहीं होते, तो यह कदम अधिक उचित होता। उन्होंने इस चीज को लेकर भी चिंता जाहिर की कि CSK में धोनी की मौजूदगी संभावित रूप से नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है।

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि एमएस धोनी के कप्तान पद से इस्तीफा देने का यह सही समय था। मुझे लगता है कि अगर एमएस धोनी टीम का हिस्सा नहीं होते, तो इसका मतलब ज्यादा बनता था। अगर वह रिटायर हो चुके होते और टीम में नहीं होते, तो यह टाइमिंग सही हो सकती थी। अगर ऐसा होता, तो नए कप्तान के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती।”

“अगर धोनी वहां नहीं होते, तो…”

वसीम जाफर ने आगे कहा, “चूंकि अब भी वह टीम का हिस्सा है, तो ऋतुराज गायकवाड़ के लिए चीजें मुश्किल हो जानी है। ऋतुराज गायकवाड़ कोई फैसला लेते हैं या नहीं, और धोनी उस फैसले से सहमत होते हैं या नहीं होते हैं। क्या, उसे वो फैसले पसंद आएंगे? और आप अपने दम पर हैं, और हम सभी जानते हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ CSK के अगले कप्तान होते। लेकिन मुझे लगता है कि अगर धोनी वहां नहीं होते, तो यह सब बहुत आसान हो जाता।”

Advertisement