IPL 2024: ‘जीता कुछ भी नहीं लेकिन एटीट्यूड…’- RCB v KKR मैच से पहले गौतम गंभीर ने फिर दिया विवादित बयान

गौतम गंभीर ने RCB के खिलाफ KKR की तीन सबसे यादगार जीत पर भी प्रकाश डाला।

Advertisement

Gautam Gambhir and RCB. (Image Source: X)

Indian Premier League 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल में सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम करार दिया है, जबकि एक समय में उनके पास विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज एक-साथ मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज 29 मार्च को जारी आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आमने-सामने होंगे। इस मैच से पहले गौतम गंभीर ने कहा उन्होंने बतौर प्लेयर RCB के खिलाफ कई यादगार मैच जीते हैं, और आज एक बार फिर वह फाफ डु प्लेसिस की टोली को मात देना चाहते हैं।

मैं RCB को अपने सपनों में भी हराना चाहूंगा: Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: “एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता था, यहां तक कि अपने सपनों में भी, वह RCB थी। आईपीएल की दूसरी सबसे हाई प्रोफाइल टीम और तेजतर्रार टीम, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के एक-साथ होने के बावजूद भी कुछ भी नहीं जीता, लेकिन फिर भी उनका एटीट्यूड ऐसा है कि उन्होंने सब कुछ जीत लिया।”

गंभीर ने RCB के खिलाफ KKR की तीन सबसे यादगार जीत पर भी प्रकाश डाला। KKR के मेंटर ने आगे कहा: “केकेआर की आरसीबी के खिलाफ अब तक की तीन सर्वश्रेष्ठ जीत – आईपीएल का पहला मैच, आरसीबी के खिलाफ ब्रेंडन मैकुलम 158 रनों की पारी से मिली 140 रनों की जीत। जब आरसीबी 49 रनों पर ऑलआउट हुई थी। 6 ओवर में शतक, शायद आईपीएल में पहली बार जब पहले 6 ओवर में 100 रन बने। जिसका क्रेडिट क्रिस लिन और सुनील नारायण को जाता है।”

गौतम गंभीर ने अंत में कहा: “हम हमेशा से जानते थे कि RCB बहुत मजबूत टीम हैं, और शायद क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के साथ सबसे आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट भी, इससे बेहतर क्या हो सकता है। अगर मैं अपने आईपीएल करियर से एक चीज चाहता हूं, तो एक चीज जो मुझे पसंद आएगी, वह है फिर से क्रिकेट के मैदान पर जाना और आरसीबी को हराना।”

यहां देखिए वीडियो –

Advertisement