IPL 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने KKR को दिया जीत का मूलमंत्र कहा, ‘हमारा लक्ष्य सिर्फ…’

23 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ केकेआर खेलगी अपना पहला मैच

Advertisement

Gautam Gambhir (Image Credit – Twitter X)

आईपीएल शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा। टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भी उनके मेंटर और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जुड़ गए हैं। टीम के साथ एक प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा है कि इस साल हमें एक लक्ष्य मिला है, और वह है इस आईपीएल को जीतना।

गौतम गंभीर ने KKR को दिया जीत का मूलमंत्र

बता दें कि केकेआर के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के अनुसार गंभीर कहते हैं- हम दिमागी, शारीरिक और स्किल के नजरिए से इस सेशन को आज से शुरू कर रहे हैं। आप एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आशा है आप खुद को उसी के अनुसार तैयार करेंगे।

एक चीज जो मुझे लगती है कि मैं अपने खिलाड़ियों को पूरी आजादी देता हूं। जिन खिलाड़ियों ने मेरे साथ खेला है, वो इस बारे में जानते हैं। टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं है। हर कोई जो इस ग्रुप में शामिल है, उसे एक नजर से देखा जाएगा। हमें एक मिशन मिला है और वह है इस आईपीएल को जीतना। हर किसी को बस इस आसान रास्ते पर चलना है। मुझे विश्वास है कि हम बहुत सारी सफलता हासिल करने वाले हैं। आप सभी को शुभकामनाएं।

देखें गौतम गंभीर की ये वायरल वीडियो

गौरतलब है कि केकेआर को गंभीर अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 में चैंपियन बना चुके हैं। इसके अलावा आगामी सीजन से पहले मैनेजमेंट ने उन्हें टीम का मेंटर नियुक्त किया है, जो जाहिर तौर पर टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

Advertisement