IPL 2024: जब लंगड़ाते हुए MS Dhoni की मदद के लिए सुरेश रैना ने बढ़ाया हाथ, वीडियो ने इंटरनेट पर जीता करोड़ों फैन्स का दिल

वायरल वीडियो में सुरेश रैना को टीम बस में चढ़ते समय लंगड़ाते हुए धोनी की मदद करते हुए देखा गया।

Advertisement

MS Dhoni and Suresh Raina (Photo Source X)

आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है। सीएसके के पूर्व कप्तान ने 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों में ताबड़तोड़ 20* रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा के (105*) शतकीय पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 20 रनों से हार गई।

हालांकि, मैच के बाद धोनी का लंगड़ाकर चलते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसने सीएसके टीम की चिंताएं बढ़ा दीं। वहीं इसके अलावा एक वीडियो और सामने आया, जिसमें लंगड़ाकर चलते हुए धोनी को सुरेश रैना हाथ देकर सहारा दे रहे हैं।

वीडियो में लंगड़ाते हुए दिखे धोनी

वीडियो में सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना को मैच के बाद टीम बस में चढ़ते समय लंगड़ाते हुए धोनी की मदद करते हुए देखा गया। इस वीडियो ने करोड़ों फैन्स के दिल जीत लिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धोनी और रैना के बीच कितनी मजबूत बॉन्डिंग है।

गौरतलब है कि इन दोनों क्रिकेटरों के बीच उनके खेल के दिनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी और फैन्स मैदान के बाहर भी उनकी दोस्ती की प्रशंसा करते हैं। रैना द्वारा धोनी की मदद करने का यह वीडियो दिखाता है कि संन्यास के बाद भी दोनों का एक-दूसरे के प्रति कितना सम्मान है।

सीएसके टीम की बात करें तो इस सीजन टीम ने छह मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उसे जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। CSK का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

Advertisement