IPL 2025, KKR vs RCB Live Streaming: कोलकाता और बेंगलुरु के बीच का मैच कब और कहां फ्री में लाइव देखें?
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
अद्यतन - Mar 21, 2025 11:13 am

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को ईडन-गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। कोलकाता ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपने तीसरे खिताब पर कब्जा किया था।
दूसरी ओर, आरसीबी के लिए पिछला सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा था। टीम को लीग स्टेज राउंड में लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। फिर आखिरी 6 मैचों में जीत दर्ज कर टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन फिर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर टीम बाहर हो गई।
आईपीएल के 18वें सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता और बेंगलुरु के बीच का मैच आप कहां लाइव देख सकते हैं।
KKR vs RCB लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स से जुड़ी सारी जानकारी-
KKR vs RCB मैच कब और कहां खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
KKR vs RCB मैच कितने बजे से शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
KKR vs RCB मैच टीवी पर कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं।
KKR vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar App और Website पर होगी।