IPL 2025 में ये खिलाड़ी करेगा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी | CricTracker Hindi

IPL 2025: शुरुआती 3 मुकाबले में ये खिलाड़ी करेगा राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी

IPL 2025 के शुरुआती तीन मैचों में बतौर खिलाड़ी खलेंगे रियान पराग।

Sanju Samson & Riyan Parag (Photo Source: BCCI/IPL)
Sanju Samson & Riyan Parag (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला किया है। सीजन के पहले तीन मैचों के लिए राजस्थान की टीम ने कप्तान बदल दिया है। रियान पराग इस दौरान टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, संजू सैमसन टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उतरेंगे और उन्हें इंपैक्ट सब के तौर पर उतारा जाएगा। संजू सैमसन की अंगुली में चोट है और विकेटकीपिंग के लिए उन्हें अभी क्लीयरेंस नहीं मिली है।

संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। इसके बाद उनका एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद स्पोर्ट्स साइंस टीम ने संजू सैमसन को बल्लेबाजी करने के लिए फिट घोषित किया है। हालांकि विकेटकीपिंग करने से पहले उन्हें और आराम की सलाह दी गई है। ऐसे में 23 साल के रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे।

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान में कहाकि रियान पराग पहले तीन मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। इस तरह रियान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को, केकेआर के खिलाफ 26 मार्च को और सीएसके के खिलाफ 30 मार्च को टीम का नेतृत्व करेंगे। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं। वह बल्ले से लगातार अपनी टीम के लिए अहम योगदान करते रहे हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि, जब तक सैमसन को फील्डिंग और विकेटकीपिंग के लिए क्लीयरेंस नहीं मिल जाती है, वह इस भूमिका को निभाते रहेंगे। पूरी तरफ से फिट होने के बाद वह कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने कप्तानी के लिए यशस्वी जायसवाल के नाम पर भी विचार किया था। लेकिन रियान पराग ने इस रेस में बाजी मार ली।

मैनेजमेंट मुताबिक फ्रेंचाइजी को रियान पराग की लीडरशिप में ज्यादा भरोसा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में असम की कप्तानी की है और अपनी क्षमता दिखाई है। बयान में कहा गया है कि वह राजस्थान रॉयल्स सेटअप का बरसों से हिस्सा हैं। ऐसे में वह टीम की डायनेमिक्स को समझते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम की कप्तानी वह अच्छे से कर सकेंगे।

close whatsapp