CSK से लेकर PBKS तक देखें सभी 10 टीमों की IPL 2025 की संभावित रिटेंशन लिस्ट
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुछ फ्रेंचाइजी अपने कप्तानों को रिलीज कर सकती है।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2024 8:44 पूर्वाह्न
Advertisement
IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आज यानी 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों को अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंपनी है। इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना तो सभी फ्रेंचाइजियों के पास अपने कुछ बड़े प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका होगा।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें 5 देशी और विदेशी खिलाड़ियों के अलावा अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं। अगर टीम 4 या 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करती है तो उनके पास मेगा ऑक्शन में 1 या 2 RTM यानी राइट टू मैच का भी इस्तेमाल करने का मौका होगा। वहीं ऑक्शन से पहले केकेआर, आरसीबी समेत 5 टीमें अपने कप्तान रिलीज कर सकती है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन सी फ्रेंचाइजी किन किन प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है। सभी टीमों की संभावित फ्रेंचाइजी रिटेंशन पर एक नजर डालते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले बड़े प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है जिसमें एमएस धोनी का भी नाम शामिल है। धोनी इस बार बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन होंगे, उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को टीम रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सीएसके को 120 करोड़ के पर्स में से कम से कम 65 करोड़ रुपए की रकम चुकानी होगी।
गुजरात टाइटंस (GT)
गुजरात टाइटंस की टीम शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन कर सकती है, जिससे आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनके पास एक राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) विकल्प बचेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
गत चैंपियन केकेआर सुनील नरेन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने के लिए तैयार है। उनके 2024 के खिताब विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन किए जाने की संभावना काफी कम है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)
एलएसजी निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के साथ-साथ मोहसिन खान और आयुष बदोनी की अनकैप्ड जोड़ी को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम केएल राहुल को रिलीज कर चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा वे चार खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
उप-विजेता एसआरच साउथ अफ्रीका के पावर-हिटर हेनरिक क्लासेन के साथ पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नितीश रेड्डी को रिटेन करने की तैयारी में है। नीलामी में टीम के पास ऐसे में 1 RTM होगा।
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या समेत जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन कर सकती है, मगर देखने वाली बात यह होगी कि एमआई किन खिलाड़ियों को रोकने में कामयाब होता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
आरसीबी विराट कोहली समेत मोहम्मद सिराज और अनकैप्ड यश दयाल को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली आगामी सीजन में टीम की अगुवाई भी करते हुए नजर आ सकते हैं।वहीं टीम फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत समेत कुलदीप यादव और अक्षर पटेल…तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी, लेकिन अब देखना ये होगा कि पंत टीम के साथ रहना चाहते हैं या नहीं। पिछले दिनों पंत के सोशल मीडिया पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर वह नीलामी में आते हैं तो बिकेंगे या नहीं, अगर बिकेंगे तो कितनी बोली लगेगी।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स के पास रिटेन करने के लिए एकमात्र खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं, इसके अलावा टीम नीलामी में 5 RTM का इस्तेमाल करेगी। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि PBKS किसी भी प्लेयर को रिटेन न करे।
Advertisement