“हम सभी जानते हैं कि वह एक बढ़िया प्लेयर है”- रजत पाटीदार की तारीफ में बड़ी बात कह गए विराट कोहली
IPL 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं विराट कोहली।
अद्यतन - Mar 18, 2025 9:35 am

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी। रजत पाटीदार इस सीजन में टीम की अगुवाई करेंगे। हर सीजन की तरह इस सीजन भी आरसीबी ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट के दौरान विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने रजत को बेहद प्रतिभाशाली बताया साथ कहाकि उसके पास शानदार दिमाग है।
अन्बॉक्सिंग इवेंट के मौके पर कोहली ने आरसीसी सपोर्टर्स से कहा कि वह रजत पाटीदार का समर्थन करें और पूरे टूर्नामेंट में अपना प्यार दें। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से पहले सभी को उम्मीद थी कि कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक नए कप्तान के साथ जाने का फैसला किया। उन्होंने रजत पर भरोसा दिखाया है।
विराट कोहली ने की रजत पाटीदार की तारीफ
विराट कोहली ने अनबॉक्स इवेंट के दौरान कहा कि रजत लंबे समय तक टीम की कमान संभालने जा हा है। हम सभी जानते हैं कि वह एक बढ़िया प्लेयर है। वह हमारी इस शानदार फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा काम करने वाला है। विराट ने कहाकि रजत के अंदर वह सबकुछ है, जो चाहिए। वह टीम को काफी आगे ले जाएगा। बता दें कि पिछले सीजन में फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी की कमान संभाली थी।
लेकिन इस साल टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन नहीं किया। अब एक कप्तान के साथ सभी को उम्मीद है कि वह आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे। आरसीबी की टीम इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है। इस टीम में रजत पाटीदार और विराट कोहली के अलावा, फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड जैसे नाम हैं।
कोहली ने भी कहाकि इस बार बहुत ही शानदार टीम है। हमारे पास कुछ बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा रहे हैं।