IPL 2026: संजू सैमसन के ट्रेड की चर्चा ने बढ़ाई हलचल, IPL टीमों में रिटेन-रिलीज को लेकर मंथन तेज

IPL 2026: विदेश में हो सकता है आगामी ऑक्शन, अबू धाबी रेस में सबसे आगे

इस बीच कई टीमों ने खिलाड़ियों की अदला-बदली और रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है

Abu Dhabi (Image Credit - Twitter)
Abu Dhabi (Image Credit – Twitter)

आईपीएल 2026 की तैयारी अब तेज हो गई है, और सबसे बड़ी खबर यह है कि इस बार की नीलामी भारत में नहीं, बल्कि विदेश में होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अबू धाबी इस नीलामी की मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे है।

बीसीसीआई (BCCI) ने पहले नीलामी भारत में कराने की योजना बनाई थी, लेकिन त्योहार और शादी के सीजन में उपयुक्त वेन्यू न मिलने की दिक्कतों के कारण अब बोर्ड विदेश में आयोजन पर विचार कर रहा है। गल्फ क्षेत्र यानी यूएई, ओमान और कतर को संभावित स्थानों के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, अबू धाबी सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलामी दिसंबर के मध्य में, यानी महीने के दूसरे हिस्से में हो सकती है। बीसीसीआई इस नीलामी की आधिकारिक तारीख और स्थान 15 नवंबर से पहले घोषित करेगा, क्योंकि उसी दिन टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जमा करनी है।

संजू सैमसन ट्रेड चर्चा में, टीमों में रिलीज को लेकर हलचल

फ्रेंचाइजी टीमों में अभी से चर्चाएं तेज हैं कि कौन से खिलाड़ी बनाए रखें और किन्हें रिलीज किया जाए। सबसे बड़ा मुद्दा फिलहाल संजू सैमसन के संभावित ट्रेड को लेकर है। उनके प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थोड़ी अस्थिरता जरूर रही है, लेकिन आईपीएल में वह हमेशा से भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं। इस वजह से कई टीमें उन पर नजर बनाए हुए हैं।

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले मुंबई पहुंचने वाले हैं। उनकी यह यात्रा टीम के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि अब तय होगा कि महेश थीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रखा जाएगा या नहीं।

वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद शमी को लेकर भी चर्चा है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल उन्हें रिलीज करने के पक्ष में नहीं है। कुछ टीमों ने ट्रेड ऑफर भेजे हैं, लेकिन हैदराबाद ने मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर अपना पर्स स्पेस बढ़ाना चाहती हैं। कुल मिलाकर, आईपीएल 2026 की नीलामी इस बार और भी रोमांचक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य होने जा रही है।

close whatsapp