चोट लगने से इन पांच खिलाड़ियों का IPL करियर पूरी तरह से हुआ खत्म

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की बेहतरीन टी-20 लीग्स में गिना जाता है।

Advertisement

Andrew Flintoff. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की बेहतरीन टी-20 लीग्स में गिना जाता है। दुनियाभर के तमाम खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए बेताब रहते हैं। तमाम क्रिकेटर यही दुआ कर रहे होते हैं कि काश ऑक्शन में उन्हें कोई टीम अपने दल में शामिल कर ले।

Advertisement
Advertisement

IPL ने पिछले 15 सालों में कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस शानदार लीग में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई है। यही नहीं विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा है। जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।

हालांकि कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिनका IPL करियर खराब फिटनेस और चोट की वजह से पूरी तरह से समाप्त हो गया। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो काफी शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन इस बेहतरीन टूर्नामेंट में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। आज हम आपको ऐसे ही पांच क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं जिनका IPL करियर फिटनेस की परेशानी की वजह से समाप्त हो गया।

जॉन हेस्टिंग्स (टखने में चोट)

John Hastings. (Photo Source: IPL/BCCI)

जॉन हेस्टिंग्स ने 2014-2016 तक IPL में प्रतिभाग किया। इन सत्रों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेला। इन सालों में उन्हें सिर्फ तीन ही मुकाबले खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके।

2016 में उन्होंने KKR की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 6 रन देकर दो विकेट झटके और अपनी टीम को शानदार जीत दर्ज करवाई। उनके इस प्रदर्शन के बाद तमाम फ्रेंचाइजियों की नजर उनपर पड़ी।

हालांकि मुंबई इंडियंस के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के टखने में चोट लग गई और इसी वजह से वो उस सत्र के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल पाए। 2018 सत्र में हेस्टिंग्स अनसोल्ड गए।

Page 1 / 5
Next

Advertisement