IPL: क्या आपको याद है कि इन पांच खिलाड़ियों ने भी की है आईपीएल में कप्तानी, जिन्हें अब शायद भुला दिया गया 

तो ये हैं वो आईपीएल के पांच कप्तान 

Advertisement

Cameron White (Image Credit- Twitter)

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग, दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है। आज के समय में हर किसी क्रिकेटर का इस लीग में खेलने का सपना होता है, लेकिन हजारों क्रिकेटरों में से कुछ का ही यह सपना पूरा हो पाता है।

Advertisement
Advertisement

साल 2008 में शुरू हुई इस फटाफट क्रिकेट लीग के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं और इस दौरान दुनिया भर के सैंकड़ों खिलाड़ियों ने इस लीग में भाग लिया है। लेकिन वहीं जब इस लीग के सफलतम कप्तानों का नाम लिया जाता है, तो हमारे जेहन में एसएस धोनी, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का नाम सामने आता है।

लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों के बीच भी कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें इस लीग में ना सिर्फ खेलने का मौका मिला, बल्कि उस टीम की कमान संभालने का मौका मिला। तो कौन हैं आईपीएल के वो पांच ऐसे कप्तान जिन्हें अब भुला दिया गया है। आइए आपको बताते हैं-

5) जेम्स होप्स (James Hopes)

ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व खिलाड़ी टीम के लिए 50 ओवर फाॅर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी था, ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 84 मैचों में 93.71 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं तो दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 67 विकेट झटके हैं।

वहीं उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला, 21 मैचों में उन्होंने 417 रन बनाने के अलावा 14 विकेट भी निकाले। अपने इस छोटे से क्रिकेट करियर के दौरान वह एक टीम की कप्तानी करने में भी सफल रहे थे।

बता दें कि जब साल 2011 में वीरेंद्र सहवाग चोटिल हो गए थे, तो उस समय होप्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी की थी। आईपीएल इतिहास में जेम्स होप्स एक ऐसे कप्तान हैं जिन्हें कप्तानी के लिए शायद ही कोई याद रखता हो।

Page 1 / 5
Next

Advertisement