IPL: पांच भारतीय युवा खिलाड़ी जो भविष्य में कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी पहली बार 2011 में की थी जबकि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का डेब्यू 2013 में किया था।

Advertisement

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली युवा खिलाड़ी थे तब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

Advertisement
Advertisement

यही नहीं विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी पहली बार 2011 में की थी जबकि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का डेब्यू 2013 में किया था। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अच्छी कप्तानी की जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया।

इस समय भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें भी भविष्य में अपनी-अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- इशान किशन

Ishan Kishan of MI plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इशान किशन ने U19 टीम की भी कप्तानी की हुई है और उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। मुंबई इंडियंस की ओर से इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है।

भले ही आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा लेकिन भविष्य में इशान किशन भी अपनी टीम के लिए यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उनके पास काबिलियत भी है और रोहित शर्मा से उन्हें कप्तानी के बारे में काफी चीजों के बारे में पता चल सकता है।

Page 1 / 5
Next

Advertisement