IPL Auction 2023: नीलामी के बाद इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस को लेकर दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की नीलामी में कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रूपए में खरीदा है। 

Advertisement

Irfan Pathan and Mumbai Indians (Image Credit- IPLt20.com)

आईपीएल 2022 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रहा था। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने पाॅइंट टेबल मे आखिरी स्थान पर फिनिश किया था। तो वहीं 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई ने कई खिलाड़ियों की खरीददारी कर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की भरपाई करने की कोशिश की है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि आईपीएल से कीरोन पोलार्ड ने संन्यास ले लिया है और वह मुंबई के लिए आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे। तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रूपए में खरीदा है।

लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान मुंबई इंडियंस द्वारा ऑक्शन के दौरान की गई खरीददारी को लेकर अपनी राय रखी है। साथ ही बता दें कि इरफान पठान को लगता है कि अब भी टीम में नंबर 7 की कमी है।

इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान ने मुंबई इंडियंस को लेकर कहा, टीम के तीन-चार खिलाड़ी पक्के हो चुके हैं। कैमरन ग्रीन बेहद ही अच्छी खरीदारी थी। लेकिन मैं मुंबई को एक पाॅइंट कम दूंगा कि क्योंकि जब वे प्लेइंग इलेवन बनाने की कोशिश करेंगे तो आपको लगेगा कि एक खिलाड़ी की कमी है।

पठान ने आगे कहा, आप मैच में कैमरन ग्रीन को भी ला सकते हैं। इसके बाद ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव इन चारों की जगह पक्की है। नंबर 5 पर तिलक वर्मा आएंगे और नंबर 6 पर टिम डेविड आएंगे लेकिन सातवां खिलाड़ी कौन होगा? और कौनसा खिलाड़ी यहां बल्लेबाजी करेगा? ऐसा लगता है कि यहां उनसे गलती हो गई है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा पठान ने कहा, इसके अलावा आपकी गेंदबाजी फाइनल है। स्पिनर के तौर पर आपके पास पीयूष चावला हैं। आपके पास जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह हैं। अगर वे फिट रहते हैं तो यह सबसे अच्छा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके पास जेसन बेहनड्राॅफ और जाय रिचर्जसन का विकल्प है।

Advertisement