आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन भी कई खिलाड़ी रहे UNSOLD,

Advertisement

England captain Eoin Morgan raises a smile during England nets (Photo by Stu Forster/Getty Images)

आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सभी खिलाड़ियों की नजर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर है। पहले दिन जहां बेन स्टोक्स और भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा वहीं दूसरे दिन अनकैप्ड के साथ उन खिलाडियों पर भी नजर होगी जो पहले दिन अनसोल्ड रहे थे। अबतक हुए नीलामी में इन खिलाड़ियों पर किसी ने बोली नहीं लगाई।

Advertisement
Advertisement

– ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे

– इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं। लेकिन किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

– इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी एलेक्स हेल्स अनसोल्ड रहे।

 शिविल कौशिक 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे।

–  इकबाल अब्दुल्ला बेस प्राइस 30 लाख लेकिन अनसोल्ड रहे।

– न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अन सोल्ड रहे

 वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस पर भी किसी ने बोली नहीं लगाए।

मोजेस ऑनरीकेज 1.50 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे

ट्रेविस हेड, कोलिन इंग्राम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

के सी करिअप्पा, साईं किशोर, तेजस बरोका, जगदीश सुचित नहीं बिके।

Advertisement