मिल गया IPL में खूबसूरत फैन्स को वायरल करने वाला कैमरामैन, कितना मन लगाकर करता है काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिल गया IPL में खूबसूरत फैन्स को वायरल करने वाला कैमरामैन, कितना मन लगाकर करता है काम

स्टेडियम में मैच देखने गए फैन ने कैमरामैन का वीडियो किया इंस्टा पर पोस्ट।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में हर दिन के साथ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, तो फैन्स को भी आखिरी गेंद तक जाने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं मुकाबलों के बीच कैमरामैन पर भी बड़ी जिम्मेदारी होती है, जहां ये कैमरामैन खूबसूरत महिला फैन्स को जमकर वायरल करता है। लेकिन इस बार खुद कैमरामैन का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्टार खिलाड़ियों से लबरेज टीमों ने किया IPL में निराश

जी हां, IPL में इस बार स्टार खिलाड़ियों से लबरेज टीमों ने काफी निराश किया है, जहां एक बार फिर से RCB का खिताब जीतने का सपना टूट चुका है और ये टीम नीचे टॉप कर रही है अंक तालिका पर इस समय। वहीं MI टीम अपने नए कप्तान के अंडर सुपर फ्लॉप रही और हार्दिक की ये टीम 8 मैच हार चुकी है। तो 2 साल लगातार आईपीएल फाइनल खेलने वाली गुजरात टीम का भी बुरा हाल है, वहीं राजस्थान ने अपने प्रदर्शन से भी को हैरान करते हुए टॉप कर लिया।

कैमरामैन कितनी मेहनत करता है IPL मैच के दौरान

*स्टेडियम में मैच देखने गए एक फैन ने कैमरामैन का वीडियो किया इंस्टा पर पोस्ट।
*वीडियो में IPL मैच के दौरान महिला फैन्स पर कैमरा फोकस करता दिखा कैमरामैन।
*मैच के दौरान अलग-अलग स्टैंड में जाकर कैमरामैन तलाश लेता है खूबसूरत चेहरे।
*अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इस कैमरामैन का वीडियो।

IPL मैच से इस कैमरामैन का वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashu (@mr.ashu27)

12 साल बाद KKR ने मुंबई टीम को वानखेड़े में हराया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

कौन-कौन है इस समय टॉप-4 में?

अब IPL 2024 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में टॉप 4 टीमों को लेकर धीरे-धीरे तस्वीर साफ होने लगी है। इस समय सबसे ज्यादा 8 मैच जीतकर राजस्थान टीम नंबर 1 स्थान पर बनी हुई है, तो दूसरे नंबर पर 7 जीत के साथ KKR टीम है। वहीं 6 जीत के साथ LSG नंबर तीन पर है और SRH भी 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। अब देखना अहम होगा की क्या ये टीमें टॉप 4 में बनी रहेगी या फिर कुछ बदलाव होता है।

close whatsapp