आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन पिछले 10 सीजन की - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन पिछले 10 सीजन की

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin and Suresh Raina celebrate. (Photo by Anesh Debiky/Gallo Images/Getty Images)
दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अगले 5 दिनों में आरंभ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर टिकी हुई है 7 अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल का 11वां सीजन की शानदार ओपनिंग फटाफट क्रिकेट जबरदस्त जुनून के साथ क्रिकेट प्रशंसक आंखें बिछाए इंतजार कर रहे हैं यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें हर तरह का मसाला क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलता है इसमें ग्लैमर है फटाफट क्रिकेट है देश विदेश के खिलाड़ी हैं हर तरीके से प्रशंसकों का मनोरंजन करती है और उनका मंत्रमुग्ध करती है IPL को प्रशंशक त्यौहार की तरह मनाते हैं जिसका इंतजार बेसब्री से दिन प्रतिदिन कैलेंडर की ओर देखकर किया जा रहा है. जहां आईपीएल का पहला सीज़न वर्ष 2008 में खेला गया था और उसके बाद से, यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय स्पोर्टिंग टूर्नामेंटों में से एक हो गया है। वर्षों से, हमने महान खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखा है जहां नए खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में अनुभवी ख़िलाड़ियाँ से सिखने को मिलता है
लगभग दो महीने चलनेवाले इस रोमांचक क्रिकेट के साथ जो सर्वश्रेष्ठ बनाम बेस्ट की टैगलाइन खेलता है आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका दबदबा बल्ले और गेंद से आईपीएल में रहा है.
1. क्रिस गेल:
Chris Gayle IPL
Chris Gayle IPL. (Photo Source: Twitter)
वेस्टइंडीज का धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल इनका आईपीएल में खूब धूम रहा है यह 38 वर्षीय खिलाड़ी नाही केवल आईपीएल में सर्वाधिक (175*) रन का व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है बल्कि वर्ष 2009 से वर्ष 2017 के अंत में टूर्नामेंट में 7 वें सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी भी है, जहां क्रिश गेल ने 3626 रन बनाये हैं जहां 6 शतकों के साथ उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 151.20 की रही है
बाएं हाथ का इस धमाकेदार बल्लेबाज़ में किसी भी गेंद को एक सीमा से बदलने की क्षमता होती है कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) से प्रारूप के लिए गेल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला खिलाड़ी उनके स्थान को और भी मजबूत बना देता है जबरदस्त जमैका में टी 20 मैच में 1598 रन बनाए हैं, जिसमें 117 का सर्वाधिक स्कोर है.
2. सचिन तेंदुलकर:
Sachin Tendulkar & Shane Warne
Sachin Tendulkar & Shane Warne. (Photo by Bob Levey/Getty Images)
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग से अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर की हस्ती इतनी बड़ी है कि वह किसी भी टीम में शामिल होने की ताकत रखते हैं उनका खेल आज भी भारतीय क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा अनुभव है जहां सचिन तेंदुलकर IPL के आरंभ 2008 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 मैच खेले हैं और उन्होंने 34.83 की औसत से 2334 रन बनाये है जिसमें उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 119.81 का रहा है सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के वर्ष 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ 66 गेंदों में शतक लगाया था. सचिन तेंदुलकर की टीम में मौजूदगी ही टीम को एक बहुत बड़ी ताकत देती थी और यदि अगर सचिन तेंदुलकर मैदान में होते थे तो उनकी टीम उनके अनुभव उनके क्रिकेट प्रतिभा सब को मिलाकर जीत की ओर जाने का कारण होती थी इस तरीके से मास्टर ब्लास्टर आईपीएल में बल्लेबाजी का एक बहुत बड़ा उदाहरण रहे थे.
3. विराट कोहली: 
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज है साथ ही भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान भी है 29 वर्षीय विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग खेलना प्रारंभ किया था
आईपीएल के 2016 संस्करण में फाइनल में अपनी टीम का नेतृत्व करने के अलावा, कोहली ने एक सीजन में अपने नाम पर 4 आईपीएल शतक बनाए हैं जहां विराट के नेतृत्व क्षमता उन्हें सफल कप्तान बनाती है. विराट कोहली के आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो पता चलेगा कि उन्होंने अब तक 149 मैच मैं 141 पारियां खेली है जिसमें विराट ने 37.44 की औसत से कुल 4418 रन बनाए हैं जिसमें इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 129.83 रहा है जहां इस दौरान 382 चौके और 159 छक्के लगाए हैं जिसमें 4 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है और विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन का है.
4. एबी डिविलियर्स: 
AB de Villiers. (Photo Source: Twitter)
AB de Villiers. (Photo Source: Twitter)
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरू किया था एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी का तो पूरा आईपीएल प्रशंसक कायल है इनकी बल्लेबाजी की क्षमता इतनी शानदार है कि जब यह मैदान पर आते हैं तो विरोधी टीम के प्रशंसक भी तालियां बजाते हैं क्योंकि उनका भी मनोरंजन यह बखूबी लंबे लंबे शॉट से करते हैं. जहां एबी डिविलियर्स की IPL कैरियर की बात करें तो डिविलियर्स ने अब तक 129 मैचों में 118 पारियां खेली है जिस में डिविलियर्स ने 38.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 3473 रन बनाए हैं इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 148.17 रहा है वहीं डिविलियर्स ने अब तक 287 चौके और 156 छक्के लगाए हैं जिस दौरान 3 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं इनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन का है.
5. सुरेश रैना: 
Suresh Raina in IPL (Photo Source: Twitter)
भारत के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना टी 20 फॉर्मेट के सुपर खिलाड़ी हैं इंडियन प्रीमियर लीग में रैना फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं सुरेश रैना अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का है ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि बहुत सारे मैचों में सुरेश रैना ने अपने टीम को अपने प्रदर्शन के बदौलत बखूबी जीत दिलाई है साथ ही साथ चेन्नई सुपर किंग ने सुरेश रैना के रहते दो बार चैंपियन का खिताब जीती है इस मामले में सुरेश रैना को एक शानदार ऑलराउंडर भी कहा जा सकता है क्योंकि रैना पार्ट टाइम में अच्छी बॉलिंग कर लेते हैं. रैना की आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अब तक 161 मैचों में 157 पारियां खेली है जिसमें 34.14 की औसत से अब तक 4540 रन बनाए हैं जिसमें रैना की बल्लेबाजी  किए स्ट्राइक रेट 139.05 रहा है इस दौरान रैना 402 चौके और 173 छक्के लगाए हैं साथ ही रैना ने एक शतक और 31 अर्धशतक अबतक बनाए हैं IPL में रैना का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन का है.
6. महेंद्र सिंह धोनी: 
MS Dhoni CSK. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni CSK. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे है इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं जिसमें महेंद्र सिंह धोनी टीम का नेतृत्व करते हैं जहां महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व में टीम ने दो बार चैंपियन का खिताब जीता है यह विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो 36 की उम्र में भी युवा खिलाड़ियों से ज्यादा फिट है और खेल में इनकी सोच बिल्कुल ही अलग है यह एक शांत दिमाग के खिलाड़ी हैं जोकि विकेट के पीछे और विकेट के आगे दोनों जगह अपना जलवा दिखाते हैं
कैप्टन कूल की आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अब तक 159 मैचों में 143 पारियां खेली है जिसमें इन्होंने 37.18 की औसत से कुल 3561 रन बनाए हैं जहां इनके बल्लेबाज स्ट्राइक रेट 136.75 का रहा है वही धोनी ने आईपीएल में अब तक 251 चौके और 156 छक्के लगाए हैं धोनी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 का रहा है.
7. रवि चंद्रन आश्विन: 
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज रवि चंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग मैं फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं यह दाएं हाथ का ऑपरेशन द्वारा नियमित विकेट लेने के लिए आदतन जाना जाता है अश्विन एक स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी एक दम सही चयन के रूप में आते हैं क्योंकि इन्होंने कई बार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपने जौहर दिखाएं और टीम को मुश्किलों से निकाला है
रविंद्र चंद्रन अश्विन की आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने 111 मैचों में 108 पारियां खेली है जिसमें अश्विन ने 24.99 की औसत से 100 विकेट चटकाए है इनका गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 6.55 का रहा है जिसमें इन्होंने बेस्ट 34 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
8. भवनेश्वर कुमार: 
Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: Twitter)
Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में 2011 में प्रवेश किया था जिसमें वह फ्रेंचाइजी ट्रेन रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु और पुणे वॉरियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं जहां आईपीएल में इनके गेंदबाजी काफी घातक रही है बल्लेबाजों को यह खिलाड़ी रही थोड़ी भी जगह नहीं देता जिससे बल्लेबाज खासा परेशान रहते हैं इनकी आईपीएल कैरियर की ओर नजर डालें तो भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 90 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.07 की औसत से 111 विकेट लिए हैं इनका गेंदबाजी इकॉनॉमी रेट 7.08 कर रहा है भुवनेश्वर एक विश्वसनीय गेंदबाज है इनका IPL में बेस्ट परफॉर्मेंस 19 रन देकर 5 विकेट रहा है.
9.ज़ाहिर खान: 
Zaheer Khan
Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है इनकी गेंदबाजी की खास बात यह रहती थी कि जहीर डेड ओवरों में भी सटीक यॉर्कर करते थे इसी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें घातक के गेंदबाजों की श्रेणी में खड़ा कर दिया जो की मैदान पर बल्लेबाजों को धूल चटाएं रहते थे यह अनुभवी गेंदबाज आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते रहे हैं
जहीर खान की IPL कैरियर पर नजर डालें तो देखेंगे कि इन्होंने अब तक 100 मैच खेले हैं जिसमें 27.27 की औसत से 102 विकेट लिए हैं जहीर का गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 7.59 का रहा है जहां इनकी गेंदबाजी में बेस्ट 17 रन देकर 4 विकेट रहा है.
10. लासिथ मलिंगा: 
Lasith Malinga
Lasith Malinga (Photo Source: Twitter)
श्रीलंका का शानदार गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL के सबसे घातक गेंदबाजों में शरीक है इनकी शानदार टर्न क्रशिंग यॉर्कर बल्लेबाजों को खासा परेशान करती है यह आईपीएल इतिहास का शीर्ष क्रम का गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते रहे हैं. जहां इनकी आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अब तक 110 मैच खेले हैं जिसमें 19.01 की औसत से 154 विकेट लिए हैं इनका गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 6.87 का रहा है साथ ही साथ आईपीएल में इन्होंने गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लिया है.
11. शेन वॉर्न: 
Shane Watson
(Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वार्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए शेन वॉर्न ने अपना आईपीएल टूर्नामेंट आरंभ किया था आईपीएल की शुरुआती साल से ही वॉर्न ने धूम मचा रखा था इन्होंने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की है और गेंदबाजी में इश्क नवाज का तो कोई जोड़ा नहीं है. शेन वार्न ने अब तक 55 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.39 की औसत से 57 विकेट लिए हैं इनका गेंदबाजी इकनॉमी रेट 7.27 का रहा है इन्होंने आईपीएल में बेस्ट गेंदबाजी में 24 रन देकर चार विकेट लिए हैं. यह खिलाड़ी क्रिकेट के तरीकों और क्रिकेट प्रतिभा के उपहार के साथ संपन्न भावनाओं के रूप में अनुभवी शेन वॉर्न सभी समय के ‘सबसे प्रबल आईपीएल इलेवन’ में होना चाहिए.

close whatsapp