केकेआर की लगातार दूसरी जीत, किंग्स इलेवन पंजाब को हराया

Advertisement

Nitish Rana. (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार रात को आईपीएल 2019 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हरा दिया। केकेआर की इस जीत में उसके बल्लेबाज़ों का बड़ा योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement

केकेआर ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और आंद्रे रसेल, नीतीश राणा और रॉबिन उथपा ने कमाल की पारियां खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 218 रनों तक पहुंचाया।

जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इस तरह केकेआर लक्ष्य से 28 रन दूर रह गए। मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर ने अर्धशतक बनाए।

केकेआर के बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और टीम को जिताया। उनकी पारी की बदौलत केकेआर ने 218 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और किंग्स इलेवन पर इस स्कोर का दबाव बनाया।

केकेआर के बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और टीम को जिताया। उनकी पारी की बदौलत केकेआर ने 218 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और किंग्स इलेवन पर इस स्कोर का दबाव बनाया।

रसेल ने इडेन गार्डंन्स में केवल 17 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। केकेआर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। रोबिन उथप्पा ने नाबाद 67 और नीतीश राना ने 63 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 2 विकेट भी लिए। रसेल मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Advertisement