LSG vs PBKS: वेदर रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट, Ekana स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच 11 के लिए

30 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा LSG और PBKS के बीच मुकाबला।

Advertisement

Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)

IPL 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें अपना पिछला पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी।

Advertisement
Advertisement

यह इस सीजन लखनऊ के लिए उनके होमग्राउंड पर पहला मैच होगा। ऐसे में LSG के फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम इस मैच के लिए लखनऊ की पिच कैसी होगी, मैच के दौरान वहां का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में बात करेंगे।

IPL 2024: LSG vs PBKS: लखनऊ की पिच रिपोर्ट

इकाना की पिच आमतौर पर काफी ड्राई रहती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और चेज करना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर्स में मदद मिलेगी लेकिन बाद में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलेगी। यहां की पिच गेंदबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।

यहां स्पिनर्स बल्लेबाजों पर कहर ढाते हैं। गेंदबाजों के खिलाफ इकाना की पिच पर रन बनाना इतना आसान नहीं है। इस मैदान पर बाद में रन बनाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी करेगा। हालांकि टॉस के लिए ओस भी एक अहम भूमिका निभाएगी।

IPL 2024: LSG vs PBKS: लखनऊ का मौसम

शनिवार को लखनऊ में लखनऊ बनाम पंजाब के मुकाबले के लिए दिन के समय मौसम की स्थिति लगभग 40 डिग्री होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। शाम को तापमान गिरकर 28 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा और इस दौरान ह्यूमिडिटी 32 डिग्री के आसपास रहेगी। उत्तरी भारत में अब धीरे-धीरे गर्मियां शुरू हो रही हैं और इसलिए लखनऊ में होने वाले मैचों में ओस की अहम भूमिका होने की उम्मीद है।

Ekana Stadium का IPL रिकॉर्ड and स्टैट्स

एकाना स्टेडियम स्टैट्स
कुल मैच 7
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 4
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 2
नो रिजल्ट 1
पहली पारी का औसत स्कोर 152
सर्वोच्च टोटल इस मैदान पर 193/6 (LSG द्वारा)

Advertisement