LSG vs RR: Weather & पिच रिपोर्ट और Ekana स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-44 के लिए

आईपीएल 2024 में 27 अप्रैल को दूसरा मुकाबला लखनऊ और राजस्थान के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

RR vs LSG (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में 27 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच Ekana क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।  इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, मैच के दौरान एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच और यहां का मौसम कैसा रहने वाला है।

Advertisement
Advertisement

इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है। आंकड़ों की मानें तो पेसर्स ने इस मैदान पर 27 विकेट चटकाए हैं, जबकि स्पिनरों के खाते में अब तक 11 विकेट आए हैं। इस सीजन में इस मैदान पर अब तक तीन मैचों में एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बना है। इस मैदान पर पिच धीमी रहती है और ऐसे में गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज फंस सकते हैं। गेंद पुरानी होने के बाद तेज गेंदबाज और ज्यादा कमाल कर सकते हैं।

LSG vs RR: लखनऊ की Weather रिपोर्ट

Accuweather.com के मुताबिक, लखनऊ में 27 अप्रैल को मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से अच्छा रहने की उम्मीद है। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। ह्यूमिडिटी 22% के आसपास रहेगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस भी कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

IPL Stats & Records at Ekana Cricket Stadium, Lucknow:

इस मैदान पर आईपीएल में 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं। साथ ही मैदान पर एक मैच बेनतीजा रहा था।

कुल मैच खेले गए 11
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 06
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 04
मैच में टॉस जीत कर जीत हासिल की 05
मैच में हारकर जीत कर जीत हासिल की 04
मैच जिनका कोई परिणाम नहीं निकला 01
हाईएस्ट टीम टोटल 199
लोएस्ट टीम टोटल 108
हाईएस्ट टीम टोटल जिसे चेज किया गया 167
पहली पारी का औसत स्कोर 160

Advertisement