IPL Mini-Auction 2023: सैम करन ने नीलामी में तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड; पंजाब किंग्स ने दिया भर-भर के पैसा

सैम करन आईपीएल 2023 नीलामी में 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ पहुंचे थे। 

Advertisement

Sam Curran (Image Source: BCCI-IPL)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने 23 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोच्ची में जारी आईपीएल 2023 नीलामी से पहले कई दिग्गजों ने भविष्यवाणी की थी कि करन पर इस बार पैसों की बारिश होगी, और हुआ भी यही, क्योंकि वह रिकॉर्ड-तोड़ कीमत के साथ एक बार फिर पंजाब किंग्स (PBKS) के खेमें हो शामिल हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2023 नीलामी में 18.5 करोड़ रुपए खर्च इंग्लैंड के 24-वर्षीय ऑलराउंडर को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। सैम करन आईपीएल के इतिहास में अब तक बिकने वाले सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं, और इसका क्रेडिट उनके हालिया शानदार फॉर्म को जाता है।

आईपीएल में एक बार फिर पंजाब किंग्स के लिए एक्शन में नजर आएंगे सैम करन

सैम करन के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी जंग देखने को मिली, लेकिन जैसे ही रकम 11.50 करोड़ पहुंची, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी इस जंग में शामिल हो गई। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी करन पर दांव लगाया, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स 18.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही। वह इस नीलामी में 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ पहुंचे थे।

यहां देखें: IPL Auction 2023 Live Updates

आपको बता दें, करन को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया था। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल चुके हैं। वह पिछले साल पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन इस बार वह रिकॉर्ड-तोड़ करोड़पति बन गए हैं।

आईपीएल में सैम करन के आंकड़ों पर गौर करे, तो इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर ने अब तक 32 मैचों में 149 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं, और साथ ही 32 विकेट भी चटकाएं हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी –

Advertisement