IPL Mini-Auction 2023: कौन हैं निशांत सिंधु जिसको CSK ने तीन गुना दाम देकर नीलामी में खरीदा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL Mini-Auction 2023: कौन हैं निशांत सिंधु जिसको CSK ने तीन गुना दाम देकर नीलामी में खरीदा?

निशांत सिंधु ने भारत को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में मदद की थी।

Nishant Sindhu and CSK (Image Source: Twitter)
Nishant Sindhu and CSK (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 16वें सीजन के लिए कोच्ची में जारी नीलामी में भारत के युवा ऑलराउंडर निशांत सिंधु फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने में कामयाब रहे। जैसे ही आईपीएल 2023 नीलामी में 18-वर्षीय सिंधु का नाम आया, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने बोलियां लगाई, लेकिन अंत में सीएसके (CSK) 60 लाख रुपए की अंतिम बोली लगाकर इस प्रतिभाशाली युवा ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही।

आपको बता दें, निशांत सिंधु 20 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2023 नीलामी में उतरे थे, और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 40 लाख रुपए अधिक देकर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खेमें में जाने से रोक लिया। इस बीच, निशांत हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं, और वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बहुत बड़े फैन हैं। वह बाएं-हाथ का बल्लेबाज और बाएं-हाथ का स्पिनर है।

निशांत सिंधु क्रिकेटर बनने से पहले बॉक्सर बनने की तैयारी कर रहे थे

उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में मदद की थी। वह पिछले साल भी नीलामी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल पाया था। निशांत क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए निकलने से पहले अपने पिता सुनील सिंधु के नक्शेकदम पर चलते हुए एक मुक्केबाज के रूप में ट्रेनिंग ले रहे थे, जो राज्य स्तर पर एक मुक्केबाज थे।

यहां देखें: IPL Auction 2023 Live Updates

लेकिन हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर अश्विनी कुमार की अकादमी ज्वाइन करने के बाद उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया। रोहतक के निशांत सिंधु का करियर साल 2017 में पटियाला में आयोजित अंडर-14 ध्रुव पांडोव ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ था, जहां उन्होंने हरियाणा के लिए 290 रन बनाए और 24 विकेट लिए थे। जिसके बाद युवा क्रिकेटर को अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया, जहां वह 122 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

इसके अलावा, सिंधु ने 2018-19 सीजन में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 23 विकेट लिए थे और साथ ही 572 रन बनाए और हरियाणा को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2022 वर्ल्ड कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम में चयनित होने से पहले उन्होंने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी टूर्नामेंट में 299 रन बनाए थे, और साथ 12 विकेट लिए थे। सीएसके (CSK) द्वारा आईपीएल 2023 नीलामी में चुने जाने के बाद निशांत ने कहा अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उनका लक्ष्य आईपीएल के लिए तैयार होना था। अब वह अपने मौके का इंतजार कर रहे है, और जब भी उन्हें आगामी सीजन में मौका मिलेगा, वह अपना सौ प्रतिशत देने के लिए तैयार है।

close whatsapp