PBKS vs CSK: Weather & पिच रिपोर्ट और HPCA स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-53 के लिए
IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - May 4, 2024 12:02 pm

IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड HPCA क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीजन यह इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा और यह पंजाब का दूसरा होमग्राउंड है। इससे पहले पंजाब ने अपने सभी होम मैच मुल्लांपुर में खेला था। इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे कि मैच के दौरान धर्मशाला का मौसम और HPCA स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी।
IPL 2024: PBKS vs CSK: HPCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है। हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं।पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है।कुल मिलाकर इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिलता है।
IPL 2024: PBKS vs CSK: Weather रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, चार और पांच मई के लिए बारिश के साथ-साथ आंधी व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में संभावना जताई जारी है कि मौसम क्रिकेट मैच में खलल डाल सकती है। हालांकि, आज और कल मौसम साफ रहेगा, लेकिन शनिवार तक फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। ऐसे में बारिश इस मैच के दौरान खलल डाल सकती है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
यहां पढ़ें: PBKS vs CSK ड्रीम 11 प्रेडिक्शन
आईपीएल मैचों के लिए HPCA क्रिकेट Stadium, धर्मशाला के Stats और Records
इस मैदान पर अब तक 11 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने छह मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 है।
मैच | 11 |
पहली बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता | 6 |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता | 5 |
नो रिजल्ट | 0 |
सर्वाधिक टीम टोटल | 232/2 |
न्यूनतम टीम टोटल | 116 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 180 |
सर्वोच्च स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया गया | 195/4 |