आईपीएल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, किस टीम को कितनी राशि मिलेगी यहां जानिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, किस टीम को कितनी राशि मिलेगी यहां जानिए

आईपीएल 2022 में खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट के फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। फाइनल मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, और इस मैच के लिए 1.25 लाख से अधिक लोगों के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि गुजरात ने क्वालीफायर-1 मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया। दोनों टीमें इस सीजन अंकतालिका में शीर्ष-2 स्थान पर रहीं। यह गुजरात का पहला आईपीएल सीजन है, और वे खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

इस सीजन की विजेता टीम को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग की गिनती दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग में की जाती है, और इतनी ही नहीं यहां जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलते हैं। इस सीजन खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। जब 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि सिर्फ 4.8 करोड़ रुपये थी। वहीं पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को भी 20 करोड़ रुपये दिए गए थे।

आईपीएल 2022 के उपविजेता को 13 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। क्वालीफायर 2 की हारने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि एलिमिनेटर की हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन में 7 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इनके अलावा पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं लीग स्टेज में बाहर होने वाली टीमों को कितनी राशि मिलेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, गुजरात और राजस्थान में से कौन सी टीम इस सीजन ट्रॉफी और वो 20 करोड़ का चेक अपने नाम करती है।

close whatsapp