आईपीएल में हर टीम की चीयरलीडर्स को इतने पैसे मिलते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में हर टीम की चीयरलीडर्स को इतने पैसे मिलते है

Kolkata Knight Riders cheerleaders. (Photo Source: Gulf News)
Kolkata Knight Riders cheerleaders. (Photo Source: Gulf News)

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच जिसने काफी सारे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का का एक मौका दिया और इसके बाद विश्व क्रिकेट को कई ऐसे सितारे मिले जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल का लोहा मनवाया. आईपीएल के कारण कई और लोगों को भी इससे लाभ ,मिला जो इस खेल से किसी न किसी कारण से जुड़े जिसमे चीयरलीडर्स का नाम सबसे उपर आता है जो अपनी टीम के जीत से लेकर हर चौके और छक्के पर मैदान में मौजूद फैन्स का मनोरंजन करती है.

कभी सोचा कितना पैसा मिलता है चीयरलीडर्स को

हम सभी ने कभी इस बारे में सोचा है कि आईपीएल में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने वाली ये चीयरलीडर्स एक मैच में कितना पैसा कमा लेती है जिसमे उन्हें टीम के जीतने पर कितना बोनस मिलता है और टीम के किसी इवेंट में जाने पर कितना. यदि एक औसत पर बात की जाएँ तो एक चीयरलीडर एक मैच में 6 हजार रुपयें से लेकर 12 हजार रुपयें तक कमा लेती है.

आईपीएल में हर टीम की चीयरलीडर को अलग – अलग पैसे मिलते है और हम आपको आज 8 टीमों की चीयरलीडर को कौन सी टीम कितना पैसा देती है इसके बारे में बताने जा रहे है.

1. दिल्ली डेयरडेविल्स

Delhi Daredevils cheerleaders. (Photo Source: Twitter)
Delhi Daredevils cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

जीएमआर ग्रुप जिनके पास दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का मालिकाना हक है उन्हें आईपीएल का 10 सीजन बीत जाने के बाद भी अपने पहले आईपीएल खिताब का अभी इंतजार है. इस टीम में मौजूद चीयरलीडर्स ने टीम का उत्साह हर सीजन में बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दिया है. दिल्ली टीम की चीयरलीडर्स सफेद रंग के कपडे पहनती है जिसमे नील कलर स्ट्रिप लगी होती है. इस सभी चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 9700 रूपये दिए जाते है. टीएसमस्पोर्टज डॉट के अनुसार इनकी सालाना कमाई लगभग 2.5 लाख रूपये के आसपास रहती है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
दिल्ली डेयरडेविल्स 9.5 हजार – 10 हज़ार N/A 2.50 लाख – 2.60 लाख

 

2. चेन्नई सुपर किंग्स

Chennai Super Kings cheerleaders. (Photo Source: Twitter)
Chennai Super Kings cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल सीजन में 2 साल बैन के बाद वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसी के साथ उनकी टीम की चीयरलीडर्स भी अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर रही है. इस टीम की चीयरलीडर्स को हर सीजन में अधिक पैसे कमाने का का मौका मिलता है क्योंकी टीम नॉकआउट में पहुँचती है. एक मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम की चीयरलीडर्स को 10 हजार रुपयें तक दिए जाते है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
चेन्नई सुपर किंग्स 9.5 हजार – 10 हज़ार N/A 2.50 लाख – 2.60 लाख

3. सनराइजर्स हैयदराबाद

Sunrisers Hyderabad cheerleaders. (Photo Source: OneIndia)
Sunrisers Hyderabad cheerleaders. (Photo Source: OneIndia)

सनराइजर्स हैयदराबाद ने अभी तक आईपीएल का ख़िताब सिर्फ 1 बार ही जीता है जबसे उन्होंने इस टूर्नामेंट को खेलना शुरू किया था. इस टीम में भले ही अधिक स्टार खिलाड़ी ना मौजूद हों लेकिन इन्होने अपने खेल से कभी किसी को निराश नही किया और ऐसा ही इस टीम की चीयरलीडर्स ने भी जिन्होंने टीम के उत्साह को मैच के समय में बनायें रखने का काम किया. इस टीम का मालिकाना हक कलानिथी मारन सन ग्रुप वालों के पास है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
सनराइजर्स हैयदराबाद 9.5 हजार – 10 हज़ार N/A 2.50 लाख – 2.60 लाख

 4. किंग्स इलेवन पंजाब

Kings XI Punjab cheerleaders. (Photo Source: Twitter)
Kings XI Punjab cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

इस टीम ने अभी तक आईपीएल में अपने नाम के मुताबिक़ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी है. लेकिन इस फ्रेंचाइजी की चीयरलीडर्स ने हर समय सभी का मनोरंजन किया है. इस टीम की चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए 9500 रुपयें मिलते है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
किंग्स इलेवन पंजाब 9.5 हजार – 10 हज़ार N/A 2.50 लाख – 2.60 लाख

 5. राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals cheerleaders. (Photo Source: Twitter)
Rajasthan Royals cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स की टीम भी आईपीएल में 2 साल बैन के बाद एकबार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है. इस टीम ने पहले आईपीएल सीजन में जिस तरह का खेल दिखाया था उसके बाद ऐसा प्रदर्शन आगे के किसी भी सीजन में ये टीम दोहराने में सफल नहीं हो सकी थी. इस टीम की चीयरलीडर्स ने अपने डांस और जिम्नास्टिक स्किल से मैच के दौरान सभी का मनोरंजन किया है और इसी कारण उन्हें एक मैच के लिए 11500 रुपयें से लेकर 12000 रूपये तक दिए जाते है जिस कारण इस टीम की चीयरलीडर्स की सलाना कमाई 3.22 लाख तक हो जाती है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
राजस्थान रॉयल्स 11.5 हजार 12 हज़ार N/A 3.20 लाख 3.25 लाख

 6. मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians cheerleaders. (Photo Source: Twitter)
Mumbai Indians cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक जिस कारण इस टीम की चीयरलीडर्स को भी शबे अधिक पैसे मिलते है. फ्रेंचाइजी एक मैच में अपनी चीयरलीडर्स को 16000 रुपयें तक देती है जिसमे मैच जीतने पर 6500 रूपये बोनस के रूप में शामिल होते है और इसी कारण किस टीम की चीयरलीडर्स की सलाना कमाई 8 लाख रुपयें के आसपास हो जाती है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
मुंबई इंडियंस 6.4 हजार 6.8 हज़ार 6.5 8 लाख 8.20 लाख

 7. रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु

Royal Challengers Bangalore cheerleaders. (Photo Source: IndiaTimes)
Royal Challengers Bangalore cheerleaders. (Photo Source: IndiaTimes)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे अधिक स्टार वाली टीम जिसमे विश्व क्रिकेट के बेहतरीन स्तर खिलाड़ी मौजूद है इसके बावजूद टीम अभी तक एकबार भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है और इस टीम की चीयरलीडर्स को उस समय लगातार नाचना पड़ता है जब टीम का कोई खिलाड़ी किसी मैच में अच्छा खेलता है. बाकी सभी टीमों से आरसीबी टीम की चीयरलीडर्स में सिर्फ इतना अंतर है कि जब भी आरसीबी की टीम कोई मैच जीतती है तो इन्हें 50 डॉलर अलग से दिए जाते है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु 6.4 हजार 6.8 हज़ार 3.25 हजार 5.1 लाख 5.25 लाख

 8. कोलकाता नाईट राइडर्स

Kolkata Knight Riders cheerleaders. (Photo Source: Gulf News)
Kolkata Knight Riders cheerleaders. (Photo Source: Gulf News)

जब किसी टीम का मलिक ही बॉलीवुड का किंग हो तो उस टीम की चीयरलीडर्स भी काफी अलग होंगी. शाहरुख खान की केकेआर टीम की चीयरलीडर्स को बाकी टीमों से कहीं अधिक पैसे मिलते है. केकेआर टीम के किंग खान अपनी टीम की चीयरलीडर्स का अलग से ख्याल रखते है और उनके काम की सरहना भी करते है. एक मैच के लिए टीम की इन चीयरलीडर्स को 20000 हजार रुपयें तक दिए जाते है जिसमे मैच जीतने पर 6500 रुपयें अतिरिक्त दियें जाते है.

टीम एक मैच की सैलरी(रुपयें में) बोनस और इवेंट(रुपयें में) सलाना कमाई (रुपयें में)
कोलकाता नाईट राइडर्स 19 हजार 20 हज़ार 6.5 हजार 11.20 लाख 11.40 लाख

 

close whatsapp