इस चैनल पर दिखेगा आईपीएल सीजन 11, हो गई आधिकारिक पुष्टि

Advertisement

IPL Latest Trophy (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट प्रेमियों को आने वाले अप्रैल महीने में आईपीएल सीजन 11 का इंतजार काफी बेसब्री से है और बीसीसीआई भी इसके लिए पूरी तैयारी कर चुकी है वहीं अब आईपीएल के प्रसारण को लेकर भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि आईपीएल सीजन 11 चैनल किस चैनल पर दिखाया जाएगा. 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन 11 का सीधा प्रसारण दर्शक स्टार इंडिया स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे.

Advertisement
Advertisement

आईपीएल सीजन 11का प्रसारण दिखाने के लिए स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से घरेलू प्रसारण दिखाने का अधिकार हासिल कर लिया है. साल 2018 और 19 के लिए स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को घरेलू प्रसारण दिखाने का अधिकार बीसीसीआई ने दिया है.

दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल 2018 के लिए और घरेलू क्रिकेट 2018-19 सत्र के सभी मैचो के प्रसारण के लिए (आरएफपी) रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोसल के लिए आमंत्रण भेजा था. जिसे स्टार इंडिया ने हासिल कर लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस आरएफपी के तहत स्टार इंडिया चैनल ने को इस साल के प्रसारण और घरेलू क्रिकेट के 2018-19 सत्र का प्रसारण कर सकती है.

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास आईपीएल के अगले सीजन और घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के प्रसारण अधिकार का अनुबंध बढ़ाने का अधिकार है. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास आईपीएल सीजन के प्रसारण का अधिकार बढ़ाने अधिकार भी प्राप्त है जिससे वो 2020 तक बढ़ा सकता है.

Advertisement