“IPL आपका टेस्ट लेता है, जब खेल…”- Hardik Pandya ने Trollers को आड़े हाथों लेते हुए दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 के इस सीजन में हार्दिक पांड्या कप्तानी हो या व्यक्तिगत प्रदर्शन हर चीज को लेकर फैंस के निशाने में हैं।

Advertisement

Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस स्ट्रगल करते हुए नजर आ रही है, टीम पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस आज (18 अप्रैल) मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स का सामना कर रही है। मुकाबले में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) PBKS के खिलाफ भी बल्ले से योगदान दे पाने में नाकामयाब रहे, वह 6 गेंदों में मात्र 10 रन बना पाए। आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक कप्तानी हो या व्यक्तिगत प्रदर्शन हर चीज को लेकर फैंस के निशाने पर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने सारी आलोचनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जब खेल खत्म नहीं हुआ है तो वह खत्म नहीं हुआ है- Hardik Pandya

पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बात करते हुए कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसलिए टॉस हारना अच्छा था। हम (हमारे प्रदर्शन) आकलन नहीं करते हैं, कई बार खेल हमारी पकड़ में था और हमने खेल खत्म नहीं किया, आईपीएल आपका टेस्ट लेता है, जब खेल खत्म नहीं हुआ है तो वह खत्म नहीं हुआ है। हम इसे खेल दर खेल लेते हैं, वहां जाते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को टीम के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए और एक बार जब हम ऐसा कर लेंगे, तो रिजल्ट दिखाई देंगे।’

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। फ्रेंचाइजी ने फिर रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया था। MI और रोहित शर्मा के फैंस अब तक हार्दिक को कप्तान के रुप में अपना नहीं पाए हैं। फैंस स्टेडियम में उनके खिलाफ boo करते हुए नजर आते हैं।

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो वह 7 मैचों में 23.50 की औसत और 146.88 के स्ट्राइक रेट से 141 रन ही बना पाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में अब तक मात्र 3 विकेट ही ले पाए हैं।

Advertisement