PBKS & LSG

IPL 2024: पिछली बार लखनऊ में पंजाब की टीम पड़ी थी भारी, सिकंदर रजा ने पलट दिया था मैच

इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है

PBKS & LSG (Photo Source: X/Twitter)
PBKS & LSG (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। 30 मार्च को यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में पंजाब ने दो मैच खेले हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, पंजाब को दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे 20 रनों से हार मिली। LSG अब पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेगा।

हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें से लखनऊ ने दो मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक में पंजाब को जीत मिली है। पिछली बार लखनऊ में LSG और PBKS की भिड़ंत अप्रैल 2023 में हुई थी।

क्या हुआ जब अप्रैल 2023 में PBKS और LSG की लखनऊ में भिड़त हुई

उस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन चोट के कारण नहीं खेल सके थे। तो सैम करन ने टीम की अगुवाई की और टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों का टोटल खड़ा किया। केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली।वहीं पंजाब के लिए सैम करन ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि कगिसो रबाडा को दो विकेट मिले।

इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, एक समय लड़खड़ा गई थी, लेकिन अंत में सिकंदर रजा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए पंजाब को 2 विकेट से जीत दिलाई। सिकंदर रजा ने टीम की ओर से 41 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली।

 

close whatsapp