IPL 2023: MS Dhoni ने RCB के खिलाफ बनाए हैं यह अविश्वसनीय Top 3 Records
एमएस धोनी का RCB के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है।
अद्यतन - अप्रैल 17, 2023 12:57 अपराह्न
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 17 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 24वें मैच में आमने-सामने होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुकाबला एक्शन से भरपूर होने वाला है।
सभी फैंस को निश्चित तौर पर RCB vs CSK मैच का बेसब्री से इंतजार होगा, क्योंकि इस मैच में खेल के एक से बढ़कर दिग्गज एक-साथ एक ही मैदान में एक्शन में नजर आएंगे। हालांकि, फैंस CSK के कप्तान एमएस धोनी को उनके पूर्व साथी और RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ खेलते देखने के लिए अधिक उत्सुक होंगे। आपको बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान को RCB के खिलाफ खेलना पसंद है, और इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है।
RCB के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni’s) के Top 3 Records:
आईपीएल में RCB के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन (838)
एमएस धोनी आईपीएल में डेविड वार्नर (962 रन) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। CSK के कप्तान ने RCB के खिलाफ 32 आईपीएल पारियों में 849 रन बनाए हैं, और अब आईपीएल 2023 के अगले मुकाबले में वह इसमें इजाफा करना चाहेंगे।
आईपीएल में RCB के खिलाफ सर्वाधिक छक्के (46)
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, और वह आईपीएल के इतिहास में 235 छक्कों के साथ चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर हैं। धोनी द्वारा आईपीएल में लगाए गए 235 छक्कों में से 46 उन्होंने RCB के खिलाफ लगाए, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
आईपीएल में RCB के खिलाफ बतौर कप्तान सर्वाधिक रन (789)
एमएस धोनी ने आईपीएल में 200 बार CSK का नेतृत्व किया, और इस दौरान जादुई कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ने RCB के खिलाफ 789 रन बनाए हैं, जो किसी भी कप्तान द्वारा बैंगलोर टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं।