मुकेश कुमार और कुलदीप सेन की घातक गेंदबाजी की बदौलत रेस्ट ऑफ इंडिया ने ईरानी कप 2022 किया अपने नाम

105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 78 गेंदों में 63* रन की नायाब पारी खेली।

Advertisement

ROI won the irani cup 2022 (pic source-twitter)

ईरानी कप 2022 के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। 105 रन के लक्ष्य को ROI ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

सौराष्ट्र ने चौथे दिन की शुरुआत 368 रन पर 8 विकेट से की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जयदेव उनादकट ने 78* और पार्थ भट ने 6* रन बना लिए थे। चौथे दिन यह दोनों बल्लेबाज मात 7 रन ही और जोड़ पाए और 375 में टीम का 9वां विकेट गिरा। इसके बाद 10वें विकेट के लिए टीम मात्र 5 रन ही जोड़ पाई। जहां एक तरफ सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने दूसरी पारी में 133 गेंदों में 89 रन बनाए, वहीं दूसरी ओर ROI की तरफ से कुलदीप सेन ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा सौरभ कुमार ने 3 विकेट हासिल किए।

जयदेव उनादकट के अलावा शेल्डन जैक्सन ने 71 और प्रेरक मांकड़ ने 72 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अर्पित वसावडा ने 55 रन बनाए। ROI की ओर से मुकेश कुमार और जयंत यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया।

अभिमन्यु ईश्वरन ने ठोका नाबाद अर्धशतक

105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 78 गेंदों में 63* रन की नायाब पारी खेली। उन्होंने कुल 9 चौके जड़े। बता दें, टीम ने अपना पहला विकेट 14 रन पर गंवा दिया था। प्रियांक पांचाल 18 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट जयदेव उनादकट ने लिया।

इसके बाद यश धुल भी 10 गेंदों में 2 चौके जड़कर 8 रन बनाकर जयदेव उनादकट को अपना विकेट दे बैठे। 24 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद ईश्वरन और श्रीकर भरत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 8 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई। केएस भरत ने दूसरी पारी में 82 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* रन बनाए।

मुकेश कुमार को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया। बता दें, मुकेश कुमार ने दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट (पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट ) हासिल किया था। हनुमा विहारी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे, उन्होंने उत्साहित होकर इस कप को हासिल किया।

Advertisement