आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

5 मैचों की इस टी-20 सीरीज में अभी तक आयरलैंड ने 2-1 से बढ़त बना रखी है।

Advertisement

Andrew Balbirnie (Photo Source: Cricket Ireland)

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच में इस समय 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती 2 मुकाबलों में जहां आयरलैंड की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए ना सिर्फ उस मैच को अपने नाम किया बल्कि सीरीज को भी जीवित रखने का काम किया। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का चौथा मुकाबला 15 अगस्त को बेलफास्ट के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान टीम की तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज ने 35 गेंदों में शानदार 53 रनों की पारी खेली वहीं नजीबुल्लाह जादरान के बल्ले से भी 18 गेंदों में 42 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर टीम 189 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी में जोसुआ लिटिल ने 2 विकेट हासिल किए थे।

वहीं मेजबान टीम इस लक्ष्य का पीछा करते समय सिर्फ 167 रन तक पहुंचने में ही कामयाब हो सकी जिसमें टीम की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 58 रन बनाए वहीं फिनोन हैंड ने 36 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में नवीन उल हक ने 3 विकेट हासिल किए लेकिन राशिद खान एक भी विकेट अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सके।

मैच जानकारी:

चौथा टी-20 – आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान

स्थान – सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट

दिन और समय – 15 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

पिच रिपोर्ट:

बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वहां पर गेंद और बल्ले दोनों के बीच में बराबरी का संघर्ष देखने को मिलता है। जिसके बाद टॉस जीतने के बाद टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग, एंडी बाल्बरीन (कप्तान), लॉरकेन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, फिनोन हैंड, मार्क अदीर, बैरी मैकार्थी, जोसुआ लिटिल।

अफगानिस्तान

हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुखी।

संभावित Dream11 टीम:

रहमनुल्लाह गुरबाज (उप-कप्तान), लॉरकेन टकर (कप्तान), एंडी बाल्बरीन, हैरी टेक्टर, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, जॉर्ज डॉकरेल, गेरेथ डेलनी, राशिद खान, जोसुआ लिटिल, नवीन उल हक।

Advertisement