IRE vs IND 2nd T20i: भारत ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 

भारत की ओर ऋतुराज ने खेली 58 रनों की शानदार पारी

Advertisement

Ireland vs India, 2nd T20I (Image Credit- Twitter)

IRE vs IND 2nd T20i: आयरलैंड और भारत के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 20 अगस्त रविवार को दोनों टीमों के बीच डबलिन में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के चलते 33 रनों से जीत दर्ज कर ली है। तो वहीं इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान टीम पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

आयरलैंड बनाम भारत, दूसरे टी-20 मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो आयरलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 18, संजू सैमसन ने 40 और रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए।

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो शिवम दूबे 16 गेंदों में 22* रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो बैरी मकार्थी ने 2 तो मार्क एडेर, क्रेग यंग व बेंजामिन व्हाइट को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर भारत से मिले 186 रनों के मजबूत टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और मैच को 33 रनों से गंवा दिया। आयरलैंड की ओर से सिर्फ एंड्रयू बालबर्नी ही 72 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी की गई, प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले और पारी के तीसरे ओवर में पाॅल स्टर्लिंग (0) और लोर्कन टकर (0) का विकेट निकालकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके अलावा रवि विश्नोई व जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले, तो 1 विकेट अर्शदीप सिंह को भी मिला।

Advertisement