माइकल ब्रेसवेल की एक और धमाकेदार पारी के चलते न्यूजीलैंड ने आयरलैंड की टीम को दूसरे वनडे में दी 3 विकेट से मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल ब्रेसवेल की एक और धमाकेदार पारी के चलते न्यूजीलैंड ने आयरलैंड की टीम को दूसरे वनडे में दी 3 विकेट से मात

कीवी टीम ने दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से जीत हासिल करने के साथ इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Michael Bracewell. (Photo By Seb Daly/Sportsfile via Getty Images)
Michael Bracewell. (Photo By Seb Daly/Sportsfile via Getty Images)

आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जुलाई को डबलिन के मैदान पर खेला गया। जिसमें कीवी टीम की तरफ से एक बार फिर से माइकल ब्रेसवेल ने शानदार नाबाद 42 रनों की बदौलत टीम ने 3 विकेट से मैच को अपने नाम करने के साथ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 216 रन बनाकर 48 ओवरों में सिमट गई। जिसके बाद कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 38.1 ओवर में हासिल कर लिया।

गेंदबाजों ने दिखाया दम और किया मेजबान टीम को ऑल आउट

कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद आयरलैंड टीम को जल्द ही शुरुआती झटके लगे और टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद 32 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका हैरी टेक्टर रूप में लगा जो सिर्फ 4 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

85 के स्कोर तक आधी आयरिश टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जिसके बाद जॉर्ज डॉकरेल ने एक छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। डॉकरेल के बल्ले से 61 गेंदों में 74 रनों की पारी देखने को मिली। जिसके चलते आयरिश टीम 216 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल और मिचल सेंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।

फिन एलन और लेथम के अर्धशतक के बाद ब्रेसवेल ने पहुंचाया जीत तक

217 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कीवी टीम के लिए शुरुआत भी काफी खराब रही जिसमें टीम ने अपने 2 विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिए। यहां से फिन एलन और कप्तान टॉम लेथन ने पारी को संभालते हुए पहले 10 ओवरों में स्कोर को 56 रन तक पहुंचाया। जिसके बाद दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी देखने को मिली। एलन 60 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे और आयरिश टीम को फिर से मैच में वापसी करने का मौका मिल गया।

जिसमें उन्होंने 149 के स्कोर तक आधी कीवी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया। लेकिन कप्तान लेथम के 55 रन और उसके बाद माइकल ब्रेसवेल के नाबाद 42 रनों की पारी के चलते कीवी टीम इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही।

close whatsapp