महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ मैच में अजीबोगरीब हेलमेट पहनकर उतरी आयरिश क्रिकेटर, फोटो वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ मैच में अजीबोगरीब हेलमेट पहनकर उतरी आयरिश क्रिकेटर, फोटो वायरल

आयरलैंड को हराकर महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया।

infoMary Waldron. (Photo Source: Disney+Hotstar)
infoMary Waldron. (Photo Source: Disney+Hotstar)

आयरलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन भारत के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 18वें मैच में एक अनोखा हेलमेट पहनी हुई नजर आई। वाल्ड्रॉन ने कीपिंग करते हुए एक बड़ा ही अजीबोगरीब हेलमेट पहन रखा था। अब उनके इस हेलमेट का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें आयरलैंड के इस महिला विकेटकीपर ने एक अलग तारीके का हेलमेट लगाया हुआ था। उनके विकेटकीपिंग वाले हेलमेट में सिर को कवर करने के लिए कुछ भी नहीं है। उस हेलमेट में सिर्फ मुंह को छुपाने वाला ही हिस्सा मौजूद था। इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल आम तौर पर बेसबॉल और अमेरिकन फुटबॉल में किया जाता है। क्रिकेट में शायद ही आपने इससे पहले ऐसा हेलमेट देखा होगा।

हालांकि आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आयरलैंड के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऐसा प्रोटेक्टिव हेलमेट पहना हो। इससे पहले वो नवंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने ऐसा हेलमेट पहना था।

यहां देखिए विकेटकीपर-बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन के हेलमेट का पोस्ट

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

वहीं बात करें इस मैच की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 56 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान कुल 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.36 का रहा। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया बोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन लगाने में कामयाब रही।

जवाब में आयरलैंड की टीम ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 8.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे। हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत पांच रन आगे था। यानी आयरलैंड को अगर यह मैच जीतना था तो उसे 8.2 ओवर में 59 रन बनाने थे। अंत में टीम इंडिया 5 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

close whatsapp