आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए किया महिला टीम का ऐलान

लौरा डेलानी की अनुपस्थिति में गेबी लुईस को आयरलैंड महिला टीम की कप्तानी की बागडोर सौंपी गई है।

Advertisement

Ireland Women Cricket (Source: Twitter)

क्रिकेट आयरलैंड ने 25 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी हैं। 3 जून से दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं।

Advertisement
Advertisement

यह वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी, जिसके सभी मैच क्लोंटार्फ में खेले जाने हैं, जबकि सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पेमब्रोक में खेले जाएंगे। आयरलैंड की कप्तान लौरा डेलानी इस समय चोट से उबर रही हैं, और वह इस सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए हुआ आयरलैंड महिला टीम का ऐलान

ऐसे में लौरा डेलानी की अनुपस्थिति में गेबी लुईस को आयरलैंड महिला टीम की कप्तानी की बागडोर सौंपी गई है। बता दें, गेबी लुईस पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड महिला टीम का नेतृत्व करेगी।

आपको बता दें, महिला क्रिकेट टीम के वरिष्ठ दस्ते के 20 सदस्यों में से आठ खिलाड़ी इस सीरीज के उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि या तो वे चोटों के कारण या स्कूल/कॉलेज परीक्षा के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जिसके चलते आयरलैंड के मुख्य कोच एड जॉयस और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना हैं, जिनके दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ डेब्यू करने की पूरी संभावना है।

ये रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की महिला टीम –

गैबी लुईस (कप्तान), अलाना डालजेल, राचेल डेलाने, जॉर्जीना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, शौना कवानाघ, अर्लीन केली, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, केट मैकएवॉय, कारा मरे, लिआ पॉल, सेलेस्टे रैक, मैरी वाल्ड्रॉन।

आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है –

3 जून 2022: आयरलैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला – पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (पेमब्रोक, 4.30 PM)

6 जून 2022: आयरलैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला – दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (पेमब्रोक, 4.30 PM)

8 जून 2022: आयरलैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला – तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (पेमब्रोक, 4.30 PM)

11 जून 2022: आयरलैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला – पहला वनडे (क्लोंटार्फ, 10.45 AM)

14 जून 2022: आयरलैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला – दूसरा वनडे (क्लोंटारफ, 10.45 AM)

17 जून 2022: आयरलैंड महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला – तीसरा वनडे (क्लोंटार्फ, 10.45 AM)

Advertisement