पाकिस्तान में आयरलैंड की ऐतिहासिक सीरीज जीत के जश्न का वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान ने 3-0 से वनडे सीरीज जीती थी, जबकि आयरलैंड ने 2-1 से T20I सीरीज अपने नाम की।

Advertisement

Ireland women’s team (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान में 16 नवंबर को ऐतिहासिक T20I सीरीज जीतने के बाद आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम का जोश हाई है। आपको बता दें, आयरलैंड ने तीसरे और अंतिम निर्णायक मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 34 रनों से हराकर तीन मैचों की T20I सीरीज 2-1 से जीती।

Advertisement
Advertisement

इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में गेबी लेविस का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने अंतिम T20I मैच में 46 गेंद में 71 रनों की मैच-जिताऊ पारी खेली और साथ ही तीन मैचों में 144 रन बनाए, जिसके आयरिश स्टार को क्रमशः प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

लाहौर में T20I सीरीज जीतने के बाद आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम का जश्न मनाने का अंदाज देखने लायक था, जो स्टेडियम से लेकर ड्रेसिंग रूम और टीम बस में भी जारी रहा, हो भी क्यों न, आखिर उन्होंने पहली बार आयरलैंड से बाहर कोई सीरीज जीती थी। दरअसल, आयरिश महिला खिलाड़ियों ने ट्रॉफी पकड़ कर टीम बस में खुशी से गाना गाकर अपनी यादगार T20I सीरीज जीत का जश्न मनाया।

आयरलैंड महिला क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 16 नवंबर को एक वीडियो साझा किया, जहां आयरिश क्रिकेटर्स ट्रॉफी हाथ में लिए 80 के दशक का मशहूर चार्टबस्टर ‘जस्ट कैंट गेट एनफ’ गाते हुए नजर आ रही हैं। एक तरफ जहां कुछ खिलाड़ी इस यादगार पल को शूट करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं लगभग पूरी टीम तालियां बजाते हुए ‘जस्ट कैंट गेट एनफ’ गाना गाते हुए पाकिस्तान में अपनी यादगार जीत को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं।

यहां देखिए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के जश्न का वीडियो –

आपको बता दें, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने घरेलू वनडे सीरीज में आयरलैंड को बुरी तरह मात दी थी, उन्होंने मेहमान टीम को तीन वनडे मैचों में से एक भी जीतने नहीं दिया था। लेकिन आयरलैंड टीम ने T20I में दमदार वापसी की और पहला और अंतिम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की।

Advertisement