नागपुर पिच को खराब बताने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को इरफान पठान ने लताड़ा, कहा- 9 नंबर के…
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं।
अद्यतन - फरवरी 10, 2023 6:45 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी से खेला रहा है। बता दें कि मैच के दूसरे दिन भारत ने पूरे दिन बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार शतक भी भारतीय फैंस को देखने को मिला।
तो वहीं आपको याद हो कि नागपुर में मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात को खूब हवा दी थी कि भारत को फायदा पहुंचाने के मकसद से नागपुर की पिच से छेड़छाड़ की गई है। लेकिन भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद बल्लेबाजी में जिस तरीके से प्रदर्शन किया है उसको देखकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की बोलती जरूर बंद हो गई होगी।
इरफान ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की क्लास
तो वहीं नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच के समर्थन में पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर और टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान उतर गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जिसने मैच शुरू होने से पहले पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे, उसकी क्लास लगाते हुए इरफान ने ट्विटर पर बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्त होने के बाद इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और लिखा, खेल के दूसरे दिन नंबर 9 के बल्लेबाज ने मैच में अर्धशतक लगाया, क्या अब भी पिच ठीक नहीं हैं।
देंखें पठान का ट्वीट
No 9 batter getting a half century on day 2. Good pitch isn’t it?? #INDvsAUS
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 10, 2023
आपको बता दें कि मैच में भारत की पहली पारी में 9वें नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने मैच के दूसरे दिन जडेजा के साथ मिलकर एक शानदार पार्टनरशिप करते हुए अर्धशतक जमाया। मैच में अक्षर और जडेजा आठवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 114 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए है और ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त बना ली है। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर मौजूद हैं।