भारतीय क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा नाटू-नाटू गाने का क्रेज, इरफान और रैना ने जमकर लगाए ठुमके - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा नाटू-नाटू गाने का क्रेज, इरफान और रैना ने जमकर लगाए ठुमके

इरफान पठान ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ' अपने पैर को हिला रहा हूं #friends #dance।'

Irfan Pathan and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)
Irfan Pathan and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और इरफान पठान को हाल ही में ‘RRR’ फिल्म के गाने नाटू-नाटू में जमकर डांस करके हुए देखा गया। अपने डांस की वीडियो इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान और सुरेश रैना इस गाने में जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

इरफान पठान ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘ अपने पैर को हिला रहा हूं #friends #dance।’

ये रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

बता दें, यह दोनों खिलाड़ी इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स 2023 में खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक इंडिया महाराजा की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, हाल ही में नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवार्ड मिला था जिसके बाद अब यह गाना पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हो गया है। फिल्म RRR को भी तमाम लोगों ने काफी प्यार दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा चुके पहले वनडे मुकाबले में भी अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को स्टेडियम में इस गाने पर डांस करते हुए देखा गया था। अब बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर्स भी इस गाने में जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स 2023 में इंडिया महाराजा का मुकाबला आज यानी 18 मार्च को एशिया लायंस के खिलाफ है। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। सुरेश रैना ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है और इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों के विकेट चटकाए हैं।

इरफान पठान को अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है। उन्होंने ना ही सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं। सुरेश रैना की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ भारतीय टीम की ओर से ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की ओर से भी धुआंधार बल्लेबाजी की है। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।

close whatsapp