इरफ़ान पठान ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के इस खिलाड़ी को बताया छुपा रुस्तम जिससे दूसरी टीमों को रहना होगा सावधान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफ़ान पठान ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के इस खिलाड़ी को बताया छुपा रुस्तम जिससे दूसरी टीमों को रहना होगा सावधान

Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)
Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने इस आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज एंड्रू टाय को काफी चालाक खिलाड़ी के तौर पर बताया है जिनको टी-20 क्रिकेट में काफी सफलता मिलेगी और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को इसका लाभ भी आईपीएल के 11 वें सीजन में भी जरुर मिलेगा.

टाय एक छुपे हुए खिलाड़ी है

इरफ़ान पठान जिन्होंने आईपीएल में अलग – अलग टीमों के लिए खेला हुआ है वे इस समय स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में एक विशेषज्ञ कमी भूमिका को अदा कर रहे है, जिसके तहत जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का विश्लेष्ण किया तो उनसे जब इस टीम का छुपा हुआ खिलाड़ी जो सभी को अचम्भे में डाल सकता है उसके बारे में पूछा गया तो इरफ़ान ने बिना सोचे एंड्रू टाय का नाम लिया.

ऑस्ट्रेलिया टीम के है अहम हिस्सा

एंड्रू टाय ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पिछले कुछ समय से वाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार खेल दिखाया है जिसके बाद उन्होंने टी-20 क्रिकेट और वनडे टीम खुद की जगह को लगभग पक्का कर लिया है. यहीं नहीं टाय ने इस बार बिग बैश लीग और आईपीएल 10 सीजन में भी काफी अच्छा खेल दिखाया था.

नकल बाल है ताकत

इस समय विश्व क्रिकेट में काफी कम ऐसे तेज गेंदबाज है जिन्हें नकल गेंद डालने में काबिलियत हासिल हो और उन्ही में से एक एंड्रू टाय है जिनकी इस गेंद को समझना किसी भी अच्छे बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल भरा हो जाता है और इसी पर इरफ़ान ने कहा कि “मेरे अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में छुपा रुस्तम कोई खिलाड़ी है तो वह ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज एंड्रू टाय है उनके पास काफी सारी विविधताएं है और आज की तारीख तक उनकी नकल बॉल को समझना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है और एक ओवर में वे तीन से चार अलग – अलग गेंदे डाल देते है और ये विपक्षी टीम के लिए काफी मुश्किल भरा हो जाता है, मुझे लगता है कि इस सीजन की खत्म होने तक वे किंग्स इलेवन पंजाब टीम के नंबर 1 गेंदबाज बनकर निकलेंगे.”

close whatsapp