साहा को मिला इरफान का साथ, कहा- 'यह पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा हुआ हो' - क्रिकट्रैकर हिंदी

साहा को मिला इरफान का साथ, कहा- ‘यह पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा हुआ हो’

इरफान पठान से पहले भी कई पूर्व खिलाड़ी कर चुके हैं साहा का समर्थन।

Wriddhiman Saha and Irfan Pathan (Photo Source: Getty)
Wriddhiman Saha and Irfan Pathan (Photo Source: Getty)

वरिष्ठ भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार के साथ अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट करने के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नया भूचाल ला दिया है। दरअसल भारतीय क्रिकेटर साहा ने ट्विटर पर एक व्हाट्सएप के एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एक पत्रकार ने उनके ऊपर पहले इंटरव्यू लेने का दबाव बनाया और फिर बाद में उन्हें धमकी दी है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद साहा को उनके कुछ साथी खिलाड़ी और साथ ही में कुछ पूर्व क्रिकेटर का समर्थन मिला है। जबकि कई लोगों ने उनसे पत्रकार का नाम सामने आने का आग्रह किया है, वहीं एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर, इरफान पठान ने कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर के साथ इस तरह का कुछ हो रहा है।

पठान ने ट्वीट किया कि अतीत में पत्रकारों ने अन्य खिलाड़ियों को भी धमकी दी है और पूरी घटना को ‘बदमाशी’ करार दिया है। पठान ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “यह कोई नई बात नहीं है कि साहा के साथ एक खिलाड़ी को धमकी देने वाले पत्रकार के संबंध में क्या होता है (वे ऐसा तब भी करते हैं जब कोई खिलाड़ी अपने करियर में नीचे जा रहा होता है) यह बदमाशी है और इसे स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।”

यहां देखिए साहा को लेकर इरफान पठान का ट्वीट

इस कड़ी के अलावा, साहा के एक और बयान ने क्रिकेट जगत में एक बहस छेड़ दी है। 37 वर्षीय को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। साहा ने अपने बहिष्कार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, उन्हें मुख्य चयनकर्ता, चेतन शर्मा और हेड कोच, राहुल द्रविड़ दोनों ने कहा था कि वो अब टीम चयन में उनके नाम पर विचार नहीं करेंगे।

40 टेस्ट के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि भले ही उन्होंने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भारत के लिए नाबाद 61 रन बनाए, लेकिन उन्हें यह संदेश दिया गया कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अच्छा हो सकता है। साहा के अनुसार, उन्हें लगता है कि यह उनकी उम्र है जो उनके खिलाफ चली गई है और भविष्य में कोई भी प्रदर्शन उन्हें टीम में वापसी करने में मदद नहीं कर सकता है।

close whatsapp