‘आप में और हम में यही फर्क है’ ‘टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाने पर इरफान पठान ने पाक PM शहबाज शरीफ को दिया मुंहतोड़ जबाव

शहबाज शरीफ ने टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल भारत की हार पर ट्वीट कर मजाक उड़ाया था।

Advertisement

Irfan Pathan and Shehbaz Sharif (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड को हाथों से 10 विकेट करारी हार मिली थी। और इस हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज अहमद ने ट्विटर पर टीम इंडिया का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘तो, इस रविवार, यह है: 152/0 vs 170/0’

Advertisement
Advertisement

और पाकिस्तान पीएम के इस ट्वीट के जबाव में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने करारा जबाव दिया है। इरफान का जबाव बताने से पहले हम शहबाज शरीफ के इस ट्वीट पर नजर डालते हैं, इसमें दो स्कोर  152/0 vs 170/0 का जिक्र किया गया है।

आपको बता दें कि ये वो दो स्कोर हैं जब टीम इंडिया को विरोधी टीम ने एक तरफा अंदाज में हराया था। शरीफ के ट्वीट में पहला फिगर (152/0) टी-20 विश्व कप 2021 का है जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को यूएई में 10 विकेट से हराया था। तो दूसरा फिगर ( 170/0) टी-20 विश्व कप 2022 का है, जब इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था।

शहबाज शरीफ को इरफान ने दिया करारा जबाव

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस ट्वीट के बाद काफी ट्रोल होना पड़ा था। और अब शहबाज शरीफ के इस ट्वीट का जवाब इरफान पठान ने अपने ही अंदाज में दिया है। इरफान पठान ने इस ट्वीट का जबाव देते हुए लिखा ‘आप में और हम में फर्क यही है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।’

गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा। अगर बाबर एंड कंपनी यह मैच जीतने में कामयाब रही तो वह 13 साल बाद टी-20 विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा करेगी। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2009 में यूनिस खान की कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता था।

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने 2010 के बाद यह ट्राॅफी नहीं जीती है, जबकि आखिरी बार 2016 मे वह टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। अब देखने लायक बात होगी कि फाइनल मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।

Advertisement