इरफान पठान ने शुरू किया नया काम, गुजरात में किया ‘cap’ का उद्घाटन
अद्यतन - दिसम्बर 17, 2017 11:23 पूर्वाह्न
भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलने में लगे हैं तो कप्तान विराट कोहली अपनी शादी के बाद हनीमून मना रहे हैं भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अभी खूब चर्चा में है. कोई अपनी शादी को लेकर तो कोई क्रिकेट के मैदान में छह छक्के लगाकर. लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो गुमनामी की जिंदगी जी रहे है.
एक वक्त ऐसा भी था जब भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान का नाम क्रिकेट जगत पर बुलंदियों पर था. लेकिन अभी इरफान पठान टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इरफान पठान ने टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वही इरफान पठान ने शनिवार को गुजरात के राजकोट में अपनी एक क्रिकेट एकेडमी का अनावरण किया. इस क्रिकेट एकेडमी का नाम है. ‘Cricket Academy Of Pathan’s’ (CAP).
इस क्रिकेट एकेडमी में पठान ब्रदर्स युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के नए-नए हुनर के बारे में सिखाएंगे. इस एकेडमी के बाद इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान का उद्देश्य है अगले माह से 6 अलग-अलग राज्यों में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्रयास करेंगे. पठान भाइयों का टारगेट है 2017 खत्म होने तक देश के विभिन्न राज्यों में 20 क्रिकेट एकेडमी खोल सके. क्योंकि इससे पहले भी देश के विभिन्न राज्यों में पठान भाईयो ने क्रिकेट एकेडमी खोल रखा हैं.
कैप के उद्घाटन के मौके पर इरफान पठान ने crictracker. से बात करते हुए कहा ‘ राजकोट मेरे और यूसुफ के लिए बहुत ही खास जगह रही है, और काफी समय से हम लोग राजकोट में क्रिकेट एकेडमी खोलने पर विचार भी कर रहे थे, राजकोट बहुत ही अच्छा शहर है और राजकोट ने हमारे देश को कई बड़े-बड़े खिलाड़ी दिए हैं. इस क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन सत्र के दौरान बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह भी मौजूद थे जिन्होंने पठान भाइयों को बधाई भी दी.