‘टूर्नामेंट सिर्फ 9 महीने दूर है और आप…’- वनडे वर्ल्ड कप की प्लानिंग को लेकर बोले इरफान पठान

ओडीआई विश्व कप भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। 

Advertisement

Irfan Pathan and BCCI (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पिछले रविवार को हुई मीटिंग में इस बात पर मुहर लग गई थी कि बीसीसीआई भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप की प्लानिंग को लेकर काफी गंभीर है। मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी की बोर्ड की नजर 20 खिलाड़ियों पर है और उन्हीं में से 15 या 16 खिलाड़ी विश्व कप खेलेंगे।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलाराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय सभी के सामने रखी है। पठान ने कहा कि, टूर्नामेंट सिर्फ 9 महीने दूर है और आप सिर्फ 20 खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। बता दें कि ओडीआई विश्व कप भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के शो रोड टू ग्लोरी पर इरफान पठान ने बीसीसीआई की विश्व कप की प्लानिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। पठान ने कहा है कि अगर इन खिलाड़ियों में से अगर कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए है तो बोर्ड की योजना पर पानी फिर सकता है।

पठान ने कहा, वर्ल्ड कप अभी नौ महीने दूर है और आपके पास सिर्फ 20 खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं। आप सिर्फ उन्हें रोटेट करेंगे और बाकियों को भूल जाएंगे। एनसीए के कोच वीवीएल लक्ष्मण सीधे भारतीय टीम और कोच राहुल द्रविड़ के संपर्क में है। इसके अलावा हमारे पास जो खिलाड़ी हैं उनके अलावा उन्होंने 33 खिलाड़ियों को टारगेट किया था।

इरफान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम एक बड़े खिलाड़ियों के पूल की बात कर रहे हैं ना कि सिर्फ 20 खिलाड़ियों के पूल की। सिर्फ 20 खिलाड़ी काफी नहीं हैं। नौ महीने बहुत लंबा समय होता है। इसलिए, आपको खिलाड़ियों के एक बड़े पूल की जरूरत है

बता दें कि आखिरी बार भारत ने वर्ल्ड कप, साल 2011 में मेजबानी करते हुए जीता था जबकि साल 2015 और 2019 में भारतीय टीम सेमिफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी।

Advertisement