IND vs AUS: अक्षर पटेल की बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए इरफान पठान, उनकी तारीफ में किया ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: अक्षर पटेल की बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए इरफान पठान, उनकी तारीफ में किया ट्वीट

नागपुर टेस्ट की पहली पारी में अक्षर पटेल ने बनाए थे 84 रन।

Irfan Pathan
Irfan Pathan (Image Source: Twitter)

इस वक्त नागपुर में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। आस्ट्रेलियाई टीम पहले इनिंग में 177 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं भारत पहली इनिंग में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल द्वारा खेली गई शानदार पारियों के चलते 400 रनों तक पहुंची और 223 रनों की लीड ले पाई।

अक्षर पटेल की सूझबूझ भरी पारी का हर कोई फैन हो गया है। अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया की चिंता को और बढ़ाने का काम किया है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए एक बड़ी बात कह दी हैं।

इरफान पठान ने अक्षर पटेल को लेकर कह दी यह बात

अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच के पहले इनिंग में शानदार नजर आए हैं। अक्षर पटेल ने 174 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा के शतक से भारत की पारी सही पटरी पर थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर द्वारा निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने आगे आकर भारत को खेल में बनाए रखा और आस्ट्रेलिया की टीम को लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया।

दूसरे दिन के अंत तक दोनों बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर डटे हुए थे। नागपुर कि पिचों को लेकर काफी ज्यादा बात-चीत होते हुए नजर आ रही है। यह पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा सहायक मानी जा रही हैं, इरफान पठान ने अक्षर पटेल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए पिच के कंडिशन को लेकर बात की हैं। इरफान पठान ने अक्षर पटेल के अर्धशतक पर टि्वट करते हुए लिखा कि,

“नंबर-9 का बल्लेबाज दूसरे दिन में अर्धशतक बना रहा, यह अच्छी पिच नहीं है क्या?। इरफान के मुताबिक नंबर-9 का बल्लेबाज अगर अर्धशतक बना सकता है तो पिच उतनी भी ज्यादा बल्लेबाजी के लिए खराब नहीं हैं।

यहां देखिए इरफान पठान का वो ट्वीट

भारतीय गेंदबाजों के फिरकी में फंस रही आस्ट्रेलिया

भारतीय टीम  पहली इनिंग में 400 रनों पर आज तीसरे दिन में ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 223 रनों की बढ़त ले चुका है। वहीं खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा चुका है।

close whatsapp