लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले ही मैच में छाए इरफान पठान, फैंस को याद दिलाया 2006 का हैट्रिक

LLC के पहले मैच में इरफान पठान ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके।

Advertisement

Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैच के दौरान अपने पहले ओवर में दो विकेट लिए। पठान लीग में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने अपने पहले ओवर में एशिया लायंस के बल्लेबाज – मोहम्मद हफीज और मोहम्मद यूसुफ को चलता किया। इरफान पठान, पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जब एशिया लायंस का स्कोर 77/2 था।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने पहले ओवर में केवल तीन रन दिए और पाकिस्तान के दो पूर्व बल्लेबाजों के विकेट लिए। उनके ओवर की पहली गेंद पर हफीज ने गेंद को प्वाइंट की तरफ कट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बाहरी किनारे पर लगी और शॉर्ट थर्ड मैन पर मुनाफ पटेल ने आसान सा कैच लिया। उन्होंने चौथी गेंद पर अपना दूसरा विकेट लिया जब यूसुफ ने गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर नमन ओझा ने उनका कैच पकड़ा।

मैच में भारत के लिए खेलते हुए पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ ली गई हैट्रिक की याद दिला दी, जहां उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लिया था। उस दौरान उन्होंने मोहम्मद युसूफ के रूप में अपना तीसरा और हैट्रिक विकेट लिया था। वहीं अगर इस मैच की बात करें तो यहां उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके, वहीं बल्ले से भी 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।

यहां देखिए इरफान पठान की गेंदबाजी का वीडियो

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1484191170511372291?s=20

https://twitter.com/taimoorze/status/1484186803410137093?s=20

वहीं, अगर मैच की बात करें तो एशिया लायंस की टीम ने इंडिया महाराजा के सामने 176 रन का टारगेट रखा है। एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। एशियाई टीम के लिए श्रीलंका के पूर्व ओपनर उपुल थरंगा ने 46 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मिस्बाह उल हक 30 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। 25 रन की पारी कामरान अकमल ने भी खेली।

वहीं, इंडिया महाराजा की तरफ से मनप्रीत गोनी ने तीन, इरफान पठान ने दो, स्टुअर्ट बिन्नी और मुनफ पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम एक वक्त 34 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी लेकिन युसूफ पठान के बल्ले से निकली 40 गेंदों में 80 रनों की पारी ने इंडिया महाराजा की टीम को मैच में वापस ला दिया और टीम 6 विकेट से मुकाबला जीत गई।

Advertisement