अश्विन और जड़ेजा अभी भी टेस्ट में सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज है - इरफ़ान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्विन और जड़ेजा अभी भी टेस्ट में सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज है – इरफ़ान पठान

Virat Kohli and Ravi Ashwin रविचंद्रन अश्विन
Virat Kohli and Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के लिए इस वनडे सीरीज में किस ने सबसे अधिक प्रभावित करने का काम किया है तो वह टीम के दो लेग स्पिनर गेंदबाज जिन्होंने अफ्रीका के बल्लेबाजों को पूरी वनडे सीरीज के दौरान अपनी गेंदों पर नचाने का काम किया जिस कारण वे इस 6 मैच की वनडे सीरीज में चार पार आलआउट हुए.

कुलदीप और चहल ने मिलकर लिए 33 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कुलदीप और चहल की जोड़ी के प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों ने मिलकर पूरी वनडे सीरीज में कुल 33 विकेट अपने नाम पर किये जिसमे कुलदीप ने 17 और चहल ने 16 विकेट लिए और भारतीय टीम को इस वनडे सीरीज में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया जिसके बाद अब अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी के लिए वनडे सीरीज में वापसी काफी कम लग रही है.

अश्विन और जड़ेजा टेस्ट में सबसे अच्छे गेंदबाज

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने क्रिकट्रैकर से बातचीत के दौरान जब अश्विन और जड़ेजा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “अश्विन और जड़ेजा इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और ये दोनों टेस्ट क्रिकेट के टॉप के 2 गेंदबाजों है. इस समय हम एक ऐसी सतह पर खेल रहे है जहाँ पर स्पिन गेंदबाजों के लिए अधिक कुछ नहीं है जिस कारण हमें रिस्ट स्पिन गेंदबाजों को आजमाना पड़ा लेकिन मैं अभी भी सिर्फ इतना कहना चाहूँगा कि अश्विन और जड़ेजा से अच्छा इस समय टेस्ट क्रिकेट में कोई भी अच्छा स्पिन गेंदबाज नहीं है.”

अश्विन और जड़ेजा लम्बे समय है बाहर

रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा को पिछले काफी समय वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नही मिला है जिसके बाद से ऐसे कयास लगायें जा रहे थे कि उनकी वापसी अब बेहद कठिन है और 2019 के विश्वकप में भी उन्हें टीम में नहीं शामिल किया जा सकता है.

close whatsapp