जसप्रीत बुमराह 2019 के विश्वकप में अहम रोल निभा सकते है - इरफ़ान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह 2019 के विश्वकप में अहम रोल निभा सकते है – इरफ़ान पठान

INDIA VS SOUTH AFRICA 1
INDIA VS SOUTH AFRICA 1 (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के लिए इस समय दक्षिण अफ्रीका में उसकी सफलता का राज जहाँ एक तरफ विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी रही वहीँ दूसरी तरफ टीम के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरे की शुरुआत से टीम के तेज गेंदबाजों ने अफ्रीका की पिचों पर काफी अच्छी गेंदबाजी की जिसमे भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की.

बीसीसीआई को इसका श्रेय जाना चाहिए

टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने क्रिकट्रैकर से खास बातचीत के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों पर बोलते हुए कहा कि “इस चीज़ का श्रेय बीसीसीआई को दिया जाना चाहिए क्योंकी उन्होंने जिस तरह से घरेलू क्रिकेट का स्तर सुधारा है और साथ ही आईपीएल ने भी इसमें काफी अहम रोल अदा किया है जिस कारण भारत को नईं प्रतिभा मिली और इन तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका मिला जिसमे जसप्रीत बुमराह खास करके और इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी यही स्तर है और इसी कारण इसका रिजल्ट हमे इतने अच्छे खिलाड़ी मिल रहे है.”

शमी को बाहर करना आसान नहीं

मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें 6 वनडे मैच में से किसी भी खेलने का मौका नहीं मिल सका और इसी पर इरफ़ान ने जवाब देते हुए कहा कि “तेज गेंदबाजी करना कोई आसान कम नहीं है क्योंकी आपको हर समय चोटिल होने का खतरा रहता है लेकिंज बुमराह ने अपनी गेंदबाजी एक्शन से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और नईं गेंद से वे काफी अच्छे दिखाई देते है मेरे हिसाब से 2019 में होने वाले विश्वकप में वे एक अहम भूमिका निभा सकते है.

वहीँ भुवनेश्वर कुमार गेंद के साथ बल्ले से भी टीम के लिए काम करते है जो एक अहम रोल कभी – कभी अदा कर देता है. लेकिन शमी जैसे गेंदबाज को बाहर रखना आसान काम नहीं है पर भारतीय टीम के लिए ये एक सकरात्मक बात है कि टीम के पास उनके जैसा विकल्प भी मौजूद है.”

लम्बे समय तक नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करके सभी को प्रभावित किया और इसी पर इरफ़ान ने कहा कि “दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल जाए लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लम्बे समय तक टेस्ट क्रिकेट खिलाने का मूड में है क्योंकी मैनजमेंट किसी भी खिलाड़ी पर अधिक काम का दबाव नहीं बानना चाहता है.”

close whatsapp