इरफ़ान पठान आईपीएल में निभाएंगे एक्सपर्ट की भूमिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफ़ान पठान आईपीएल में निभाएंगे एक्सपर्ट की भूमिका

MS Dhoni & Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni & Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान अगले महीने से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से एकबार फिर से जुड़ गयें है. इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है. इस बार इस सीजन का पहला मैच वर्तमान चैम्पियन मुंबई इंडियंस और 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुंबई में खेला जायेगा.

इस बार आईपीएल के मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार इण्डिया के पास चला गया है जो अगले 5 साल तक इस टी-20 लीग का प्रसारण करेगी और स्टार ने अभी से इस आईपीएल सीजन के लिए फैन्स के बीच में रोमांच पैदा करना शुरू कर दिया है. इरफ़ान पठान जो इस आईपीएल में पिछले सीजन के एक खिलाड़ी के तौर पर खेले थे उन्होंने इस बार स्टार स्पोर्ट्स एक एक्सपर्ट पैनल को ज्वाइन कर लिया है जो हर मैच के बारे में चर्चा करेंगे.

काफी उत्साहित हूँ नयें रोल में

इरफ़ान पठान जो इस बार फिल्ड में बिल्कुल नया रोल निभाने जा रहे है उन्होंने क्रिकट्रैकर से ख़ास बातचीत करते हुए कहा कि “ये मेरे लिए बिल्कुल ही नया है और मैं इस नयें रोल को निभाने के लिए काफी उत्साहित हूँ इस बार. मैं इस बार इस खेल के स्थ जुड़कर बिल्कुल ही इसे अलग नज़रिए से देखूंगा जो मेरे लिए काफी रोमांचक बात होगी.”

अगला सीजन खेलूँगा

अपनी इस बातचीत के दौरान इरफ़ान ने इस बारे में भी कहा कि “वह अगले सीजन एक नयीं स्टेट टीम से खेलते हुए दिखेंगे.” इसके अलावा टी-20 क्रिकेट के बारे में इरफ़ान ने अपनी राय को रखते हुए कहा कि “इस खेल ने काफी कुछ बदलकर रख दिया है अब बल्लेबाज़ 140 की गति से आने वाली गेंद को भी मैदान के किसी भी कोने में मार देता है और हवा में खेलने से बिल्कुल भी नहीं डरता है. किस तरह से अब टीम रनों का पीछा करती है उसने काफी कुछ बदल दिया है और आईपीएल में फैन्स को ये सब देखने में काफी अच्छा लगता है.

 

close whatsapp